scriptत्योहारों के सीजन में भीड़ के मद्देनजर फैसला, वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को मिलेगा लाभ | passengers on the waiting list will get the benefit | Patrika News
सूरत

त्योहारों के सीजन में भीड़ के मद्देनजर फैसला, वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को मिलेगा लाभ

पैतींस जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच, इनमें उधना और वलसाड से शुरू होने वाली गडिय़ां शामिल

सूरतSep 09, 2019 / 09:20 pm

Sanjeev Kumar Singh

त्योहारों के सीजन में भीड़ के मद्देनजर फैसला, वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को मिलेगा लाभ

त्योहारों के सीजन में भीड़ के मद्देनजर फैसला, वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को मिलेगा लाभ

सूरत.

त्योहारों के सीजन को देखते हुए पश्चिम रेलवे की 35 जोड़ी ट्रेनों में अस्थाई तौर पर अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जाएंगे। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी रविन्द्र भाकर ने बताया कि 19217/19218 बांद्रा टर्मिनस-जामनगर सौराष्ट्र जनता एक्सप्रेस में बान्द्रा से एक अक्टूबर तक और जामनगर से दो अक्टूबर तक एक अतिरिक्त तृतीय एसी डिब्बा जोड़ा जाएगा। 19037/19038 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर अवध एक्सप्रेस में बान्द्रा से 29 सितम्बर तक और गोरखपुर से दो अक्टूबर तक एक अतिरिक्त द्वितीय श्रेणी सामान्य डिब्बा जोड़ा जाएगा।

 

अगले 100 दिन में सरकार इन एजेंडों पर करेगी काम, आर्थिक मंदी बड़ी चुनौती

 

19039/19040 बांद्रा टर्मिनस-मुजफ्फरपुर अवध एक्सप्रेस में बान्द्रा से 30 सितम्बर तक और मुजफ्फरपुर से 3 अक्टूबर तक एक अतिरिक्त द्वितीय श्रेणी सामान्य डिब्बा जोड़ा जाएगा। 22931/22932 बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बान्द्रा से 27 सितम्बर तक और जैसलमेर से 28 सितम्बर तक एक अतिरिक्त तृतीय एसी एवं एक शयनयान डिब्बा जोड़ा जाएगा। 22933/22934 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बान्द्रा से 30 सितम्बर तक और जयपुर से एक अक्टूबर तक एक अतिरिक्त तृतीय एसी एवं एक शयनयान डिब्बे जोड़े जाएंगे।

 

मनी लॉन्ड्रिंग: रॉबर्ट वाड्रा ने सीबीआई कोर्ट में दाखिल की अर्जी, बिजनेस के सिलसिले में जाना चाहते हैं विदेश

 

22917/22918 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार एक्सप्रेस में बान्द्रा से 25 सितम्बर तक और हरिद्वार से 26 सितम्बर तक एक अतिरिक्त शयनयान डिब्बा जोड़ा जाएगा। 19021/19022 बांद्रा टर्मिनस-लखनऊ एक्सप्रेस में बान्द्रा से 28 सितम्बर तक और लखनऊ से 30 सितम्बर तक एक अतिरिक्त शयनयान डिब्बा जोड़ा जाएगा। 22955/22956 बांद्रा टर्मिनस-भुज एक्सप्रेस में बान्द्रा से एक अक्टूबर तक और भुज से 30 सितम्बर तक एक अतिरिक्त तृतीय एसी डिब्बा जोड़ा जाएगा। 19115/19116 दादर-भुज सयाजी नगरी एक्सप्रेस में दादर से एक अक्टूबर तक और भुज से 30 सितम्बर तक एक अतिरिक्त तृतीय एसी डिब्बा जोड़ा जाएगा। 12911/12912 वलसाड-हरिद्वार एक्सप्रेस में वलसाड से 24 सितम्बर तक और हरिद्वार से 25 सितम्बर तक एक अतिरिक्त द्वितीय एसी सह तृतीय एसी शयनयान एवं द्वितीय श्रेणी शयनयान डिब्बे जोड़े जाएंगे।

 

मुश्किल परिस्थितियों में टीम को मैच जीताने का रहता है प्रयास- विराट कोहली

 

12905/12906 पोरबंदर-हावड़ा एक्सप्रेस में पोरबंदर से 29 सितम्बर तक और हावड़ा से एक अक्टूबर तक (छह सितम्बर को छोडक़र) एक अतिरिक्त शयनयान डिब्बा जोड़ा जाएगा। इसके अलावा अहमदाबाद, इंदौर और पोरबंदर से शुरू होने वाली एक दर्जन अन्य ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।

 

उत्तर भारत की ओर जाने वाली गाडिय़ां

12943/12944 वलसाड-कानपुर सेंट्रल उद्योगकर्मी एक्सप्रेस में वलसाड से 25 सितम्बर तक और कानपुर से 27 सितम्बर तक एक अतिरिक्त द्वितीय एसी सह तृतीय एसी शयनयान एवं शयनयान डिब्बे जोड़े जाएंगे। 19051/19052 वलसाड-मुजफ्फरपुर श्रमिक एक्सप्रेस में वलसाड से 25 सितम्बर तक और मुजफ्फरपुर से 30 सितम्बर तक एक अतिरिक्त द्वितीय एसी सह तृतीय एसी शयनयान डिब्बा जोड़ा जाएगा।

मुंबई एयरपोर्ट बदसलूकी केसः CISF ने दिव्यांग मोदी पर ही लगाया आरोप

19057/19058 उधना-वाराणसी एक्सप्रेस में उधना से 27 सितम्बर तक और वाराणसी से 29 सितम्बर तक एक अतिरिक्त द्वितीय एसी सह तृतीय एसी शयनयान एवं एक शयनयान डिब्बे जोड़े जाएंगे। 19063/19064 उधना-दानापुर एक्सप्रेस में उधना से 28 सितम्बर तक और दानापुर से 29 सितम्बर तक एक अतिरिक्त द्वितीय एसी सह तृतीय एसी शयनयान एवं एक शयनयान डिब्बे जोड़े जाएंगे।

2024 में चांद पर कदम रख सकती है पहली महिला अंतरिक्ष यात्री

दक्षिण भारत की ओर जाने वाली गाडिय़ां

12949/12950 पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस में पोरबंदर से 27 सितम्बर तक और सांतरागाछी से 29 सितम्बर तक एक अतिरिक्त शयनयान डिब्बा जोड़ा जाएगा। 19262/19261 पोरबंदर-कोचूवेली एक्सप्रेस में पोरबंदर से 26 सितम्बर तक (12 सितम्बर को छोडक़र) और कोचूवेली से 29 सितम्बर तक (15 सितम्बर को छोडक़र) एक अतिरिक्त तृतीय एसी डिब्बा जोड़ा जाएगा। 19568/19567 ओखा-तुतीकोरिन विवेक एक्सप्रेस में ओखा से 26 सितम्बर तक और तुतीकोरिन से 29 सितम्बर तक एक अतिरिक्त तृतीय एसी डिब्बा जोड़ा जाएगा।

पाक सरकार के मंत्री ने एक बार फिर कसा तंज, कहा- चंद्रयान-2 मिशन सिर्फ राजनीतिक दिखावा है

19260/19259 भावनगर-कोचूवेली एक्सप्रेस में भावनगर से 24 सितम्बर तक और कोचूवेली से 26 सितम्बर तक एक अतिरिक्त तृतीय एसी डिब्बा जोड़ा जाएगा। 22908/22907 हापा-मडगांव एक्सप्रेस में हापा से 26 सितम्बर तक (12 सितम्बर को छोडक़र) और मडगांव से 27 सितम्बर तक (13 सितम्बर को छोडक़र) एक अतिरिक्त तृतीय एसी डिब्बा जोड़ा जाएगा। 19202/19201 पोरबंदर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में पोरबंदर से 24 सितम्बर तक और सिकंदराबाद से 25 सितम्बर तक एक अतिरिक्त शयनयान डिब्बा जोड़ा जाएगा।

Home / Surat / त्योहारों के सीजन में भीड़ के मद्देनजर फैसला, वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को मिलेगा लाभ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो