scriptवलसाड जिले में बढ़ी मतदाताओं की संख्या | Number of voters increased in Valsad district | Patrika News

वलसाड जिले में बढ़ी मतदाताओं की संख्या

locationसूरतPublished: Mar 14, 2019 09:05:41 pm

Submitted by:

Sunil Mishra

लोकसभा चुनाव… वलसाड-डांग लोकसभा सीट पर 23 अप्रेल को मतदान

patrika

वलसाड जिले में बढ़ी मतदाताओं की संख्या

वलसाड. वलसाड-डांग लोकसभा सीट पर 23 अप्रेल को मतदान होगा। प्रशासन ने लोकसभा चुनाव कराने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। 2014 से 2019 तक वलसाड जिले की सभी तहसीलों समेत संसदीय क्षेत्र में शामिल वांसदा और डांग में भी मतदाताओं की संख्या बढऩे के साथ मतकेन्द्रों की संख्या में भी वृद्धि हुई है।
2014 में वलसाड में 227472 मतदाता थे। पारडी में 202818, धरमपुर में 212807, कपराड़ा में 215649, उमरगाम में 222804, डांग में 152358 और वांसदा में 261457 मतदाताओं समेत इस लोकसभा सीट पर कुल 1495365 मतदाता थे। जबकि 2019 में वलसाड में 249214, पारडी में 2276 57 , धरमपुर में 232561, कपराडा में 239911, उमरगाम में 249298, डांग में 174067, वांसदा में 283019 समेत कुल 1655727 मतदाताओं का नाम सूची में दर्ज हैं।

बढ़े मतदान केन्द्र
2014 लोकसभा चुनाव के दौरान डांग में 320, वांसदा में 295, धरमपुर में 262, वलसाड में 246, पारडी 225, कपराड़ा 271, उमरगाम 256 समेत कुल 1875 मतदान केन्द्र थे। वहीं, 2019 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिए डांग में 335, वांसदा में 335, धरमपुर में 289, वलसाड में 273, पारडी में 243, कपराडा में 306 और उमरगाम में 275 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो