scriptsurat news : नेपाली दंपति ने बना लिए सारे फर्जी आइडी प्रूफ | Nepali couple created all fake ID proofs in surat | Patrika News

surat news : नेपाली दंपति ने बना लिए सारे फर्जी आइडी प्रूफ

locationसूरतPublished: Jul 14, 2019 10:33:34 pm

Submitted by:

Dinesh M Trivedi

surat news :- उमरा पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर शुरू की जांच

file

surat news : नेपाली दंपति ने बना लिए सारे फर्जी आइडी प्रूफ

सूरत. फर्जी पहचान का उपयोग कर एक नेपाली दंपति ने आधार कार्ड, पान कार्ड समेत अन्य पहचान पत्र बनवाए और उनके आधार पर बैंक में खाता भी खुलवा लिया। इस संबंध में उमरा पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक नेपाल के ओखलडुंगा जिले के रुमजेटार गांव निवासी राज शाी (31) व उसकी पत्नी पुतली (35) ने धोखाधड़ी के इरादे से फर्जी पहचान पत्र बनाए और उनके आधार पर पार्ले प्वाइंट स्थित एचडीएफसी बैंक में खाता भी खुलवा लिया। उमरा गांव की क्षेत्रपाल सोसायटी में रहने वाले राज व पुतली ने मुकेश ठक्कर व अनिवास पटेल का लाइट बिल हासिल कर टोरंट पॉवर कंपनी का फर्जी लाइट बिल तैयार किया। सिटीलाइट की एक स्कूल का फर्जी स्कूल लीविंग सर्टीफिकेट बनाया। जिसमें पुतली ने अपना नाम रेश्मा भीम जोषी दर्शाया। उसके आधार पर पेन कार्ड व आधार कार्ड भी तैयार करवा लिए। फिर उनका उपयोग कर बैंक में खाता खुलवाया। इस बारे में उमरा पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने शुक्रवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो