script

खातो खुलवा ले मां शाकम्भरी को…

locationसूरतPublished: Jan 15, 2019 06:39:04 pm

Submitted by:

Dinesh Bhardwaj

मां शाकम्भरी मंगलपाठ व भजन संध्या का आयोजन

patrika

खातो खुलवा ले मां शाकम्भरी को…

सूरत. मां शाकम्भरी सेवा समिति की ओर से 10वें वार्षिकोत्सव मौके पर मां शाकम्भरी मंगलपाठ एवं भजन संध्या का आयोजन रविवार को दोपहर तीन बजे से सिटीलाइट में महाराजा अग्रसेन भवन के पंचवटी हॉल में किया गया। इस मौके पर कोलकाता के कारीगरों ने माता का दरबार सकराय धाम की प्रतिकृति के रूप में शृंगारित किया। इसे बाद में फल-सब्जी से भी सजाया गया।
मातारानी के शृंगारित दरबार के समक्ष अखण्ड ज्योत प्रज्ज्वलन के साथ भजन संध्या की शुरुआत की गई और इसमें स्थानीय सत्तुजी राधे-राधे ने भजन व धमाल की प्रस्तुति दी। इस दौरान खातो खुलवा ले मां शाकम्भरी को…, ज्योत जगे दिन-रेन तुम्हारी…आदि पर श्रद्धालु झूम उठे। मां शाकम्भरी मंगलपाठ का वाचन कोलकाता के सौरभ-मधुकर ने किया और पाठ के दौरान विभिन्न प्रसंगों पर कोलकाता की कलाकार मंडली ने नृत्यनाटिका की प्रस्तुति भी दी। पाठ के दौरान समिति की ओर से मेहंदी उत्सव मनाया गया एवं चुनड़ी महोत्सव के दौरान समिति सदस्यों ने भजन गाते हुए माता को चुनड़ी अर्पित की। आयोजन का मंच संचालन विपिन गुप्ता ने किया। इस अवसर पर समिति के जीतू चिराणिया, महेश खेतान, अजय बिरोलिया, सुशील अग्रवाल, पवन गुप्ता, ललित मितल समेत अनेक पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे। समिति के मीडिया प्रभारी कपीश खाटूवाला ने बताया कि पाठ के दौरान भजन व सोपान पुस्तिका का भी विमोचन किया गया और बाद में श्रद्धालुओं को वितरित की गई।

ट्रेंडिंग वीडियो