scriptGST NEWS-सैकड़ों जीएसटी रिटर्न नॉनफाइलर्स पर कार्रवाई शुरू | GST NEWS- GST NON RETURN FILERS, SEARCH ACTION, | Patrika News

GST NEWS-सैकड़ों जीएसटी रिटर्न नॉनफाइलर्स पर कार्रवाई शुरू

locationसूरतPublished: Sep 26, 2019 08:03:16 pm

Submitted by:

Pradeep Mishra

जीएसटी बोर्ड से मिली जानकारी के बाद सीजीएसटी की कार्रवाई

GST NEWS-सैकड़ों जीएसटी रिटर्न नॉनफाइलर्स पर कार्रवाई शुरू

GST NEWS-सैकड़ों जीएसटी रिटर्न नॉनफाइलर्स पर कार्रवाई शुरू

सूरत
सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम की ओर से देशभर में सभी जीएसटी कमिश्नरेट में बड़ी रकम क्लैम करने वालों और जीएसटी रिटर्न नहीं फाइल करने वालों के सूची भेजी गई है। सूरत में भी अंदाजन १०० से अधिक व्यवसायियों की सूची भेजी गई है। जीएसटी अधिकारी और इन्सपेक्टर इन दिनों इसी जांच में व्यस्त है। इनके पास से करोड़ो रुपए की टैक्सचोरी पकड़ा जा सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार जीएसटी लागू होने के बाद से कुछ लोग जीएसटी चुकाए बिना फर्जी बिल कर इनपुट टैक्स क्रेडिट पास-ऑन कर देते हैं। इसके अलावा कुछ लोग जीएसटी का रजिस्ट्रेशन तो ले लेते हैं लेकिन रिटर्न फाइल नहीं करते और टैक्स नहीं चुकाते। कई लोग आधी जानकारी रिटर्न में दिखाते हैं और आधी नहीं। इन सभी को वॉच रखने के लिए सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम का अपने तरीके से काम करता है। यह समय समय पर देशभर में शंकास्पद आर्थिक सौदों की जानकारी संबंधित कमिश्नरेट को देता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो