scriptभूगर्भ जलस्तर गिरने से गहराया जलसकंट | Grassroot water cut from falling water level | Patrika News

भूगर्भ जलस्तर गिरने से गहराया जलसकंट

locationसूरतPublished: Apr 19, 2019 06:39:41 pm

Submitted by:

Sunil Mishra

देसरा क्षेत्र में टैंकरों से पहुंचाया गया पानीबिलीमोरा शहर में पानी का संकट

patrika

भूगर्भ जलस्तर गिरने से गहराया जलसकंट


नवसारी. गर्मी शुरू होते ही नवसारी के विभिन्न क्षेत्रों में पानी की किल्लत सामने आने लगी है। बिलीमोरा में अंबिका और कावेरी नदी भी सूखने लगी है। इसके कारण भूगर्भ जलस्तर नीचे जाने से जलसंकट गहराता जा रहा है। तटीय क्षेत्र के गांवों में पानी की समस्या गंभीर होती जा रही है। बिलीमोरा शहर में भी पानी का संकट शुरू हो गया है। शहर की पानी योजना अंबिका और कावेरी नदी पर आधारित है। नदी के आसपास के विस्तारों में बोरिंग का जलस्तर ठीक रहता है, लेकिन गर्मी बढऩे के साथ अंबिका नदी का पट छोटा हो रहा है और कावेरी नदी भी सूख रही है। इसके कारण गौहरबाग के पास नवजीवन कॉलोनी स्थित ओवरहेड टंकी नहीं भर पा रही है। इस वजह से पश्चिम क्षेत्र के देसरा श्मशान भूमि रोड, भूरी नगरी, माछीवाड़, पीटीट लाइब्रेरी जैसे इलाकों में कम दबाव के चलते पर्याप्त पानी नहीं मिलने से लोग परेशान हैं। इसे देखते हुए बिलीमोरा नगर पालिका द्वारा इन क्षेत्रों में टैंकरों से पानी पहुंचाकर समस्या समधान का प्रयास किया जा रहा है।
पोकलैन्ड मशीन से इंटेकवेल तक पहुंचाया पानी
कावेरी नदी के सूखने एवं अंबिका नदी के देवधा बांध का पट सिकुड़ता जा रहा है। जिससे इंटेकवेल तक पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पा रहा है। यह देखते हुए नपा ने नदी के पट में पोकलैंड मशीन उतारकर छोटी नहर बनाकर इंटेकवेल तक पानी पहुंचाया। जहां से आंतलिया के फिल्टरेशन प्लांट तक पानी पहुंच रहा है। परंतु गर्मी बढऩे से बांध का जलस्तर घटना जा रहा है और आने वाले दिनों में जल संकट और गहरा होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो