scriptसडक़ का निरीक्षण करने गए मनपा के इंजीनियरों को जड़े तमाचे | engineers went to inspect the road | Patrika News

सडक़ का निरीक्षण करने गए मनपा के इंजीनियरों को जड़े तमाचे

locationसूरतPublished: Jan 21, 2019 09:09:53 pm

एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, रिश्वत मांगने का आरोप

file

सडक़ का निरीक्षण करने गए मनपा के इंजीनियरों को जड़े तमाचे

सूरत. पार्षद की शिकायत पर कतारगाम क्षेत्र में सडक़ का निरीक्षण करने गए मनपा के दो इंजीनियरों पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए के युवक ने तमाचे जड़ दिए। इंजीनियरों की शिकायत पर कतारगाम पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक सडक़ पर गड्ढ़ों की शिकायत मिलने पर रविवार शाम कतारगाम जोन के सहायक इंजीनियर डेनिश कटारीवाला और जूनियर इंजीनियर श्वेतांगकुमार पटेल कुबेरनगर क्षेत्र में सडक़ का निरीक्षण करने पहुंचे थे, तभी कुबेरनगर के जलाराम अपार्टमेंट प्रमुख जयेश खोड़ा मारू ने इंजीनियरों से विवाद शुरू कर दिया। उसने उन पर 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए भीड़ को इकठ्ठा कर दिया। इतना ही नहीं उसने इंजीनियरों को तमाचे भी जड़ दिए। विवाद बढ़ता देख इंजीनियरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत किया। इंजीनियर डेनिश कटारीवाला की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट, धमकी देने और सरकारी कार्य में रुकावट पैदा करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपित जयेश मारू को गिरफ्तार कर लिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो