script

वराछा में ड्युप्लिकेट बीड़ी का कारखाना पकड़ा

locationसूरतPublished: Oct 20, 2019 10:48:17 pm

Submitted by:

Dinesh M Trivedi

surat news: – २१.६० लाख का सामान जब्त

वराछा में ड्युप्लिकेट बीड़ी का कारखाना पकड़ा

वराछा में ड्युप्लिकेट बीड़ी का कारखाना पकड़ा

सूरत. वराछा पुलिस ने ड्युप्लिकेट बीड़ी बनाने के कारखाने पर छापा मार कर ड्युप्लिकेट बीड़ी व बीड़ी बनाने की सामग्री समेत २१.६० लाख रुपए का सामान जब्त किया है। पुलिस के मुताबिक वराछा स्वागत अपार्टमेंट निवासी मनीष संघवी अपार्टमेंट ही स्थित महावीर टोबेको नाम की अपनी फर्म में अवैध रूप से बीड़ी का उत्पादन करते थे। कॉपीराइट एक्ट का उलंघन कर एक नामी ब्रांड की पैकिंग में बीड़ी पैक कर उसकी बाजार में फुटकर विक्रेताओं को आपूर्ती करते थे। इस बारे में मुखबिर से सूचना मिलने पर शनिवार शाम उनकी कारखाने पर छापा मार कर कार्रवाई की गई। मौके से बड़ी मात्रा में ड्युप्लिकेट बीड़ी व बीड़ी तैयार करने की साधन सामग्री जब्त कर मनीष के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

मोबाइल के साथ रुपए भी छीन कर ले गया
सूरत. कडोदरा रोड स्थित सरदार मार्केट के निकट रविवार को एक युवक कैटरिंग कान्ट्रेक्टर से उसका मोबाइल छीन कर फरार हो गया। मोबाइल के कवर में २५०० रुपए नकद भी थे। घटना के संबंध में परवत पाटिया पिंकसिटी अपार्टमेंट निवासी लच्छुदान पुत्र गोपालदान चारण (33) की प्राथमिकी के आधार पर पूणागाम पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक बीकानेर के मूल निवासी लच्छुदान सुबह सात बजे सब्जी लेने के लिए सरदार मार्केट गए थे। उस दौरान ३०-३५ साल के अज्ञात युवक ने मौका देख कर उनके हाथ मोबाइल छीन लिया और भाग निकला।

ट्रेंडिंग वीडियो