scriptगुर्जर आंदोलन खत्म होने के बावजूद गाडिय़ों को पटरी पर लौटने में एक-दो दिन लगेंगे | Despite the end of the Gujjar agitation, it will take a day or two for | Patrika News
सूरत

गुर्जर आंदोलन खत्म होने के बावजूद गाडिय़ों को पटरी पर लौटने में एक-दो दिन लगेंगे

पेयरिंग रैक उपलब्ध नहीं होने के कारण तीन दिन रद्द रहेंगी 13 गाडिय़ां

सूरतFeb 18, 2019 / 09:11 pm

Sanjeev Kumar Singh

surat photo

गुर्जर आंदोलन खत्म होने के बावजूद गाडिय़ों को पटरी पर लौटने में एक-दो दिन लगेंगे

सूरत.

गुर्जर आंदोलन खत्म होने के बाद पश्चिम रेलवे की अधिकांश रद्द या मार्ग परिवर्तित गाडिय़ां सामान्य रूप से चलने लगी हैं, लेकिन ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह पटरी पर आने में एक-दो दिन लग जाएंगे। रविवार से मंगलवार के बीच पश्चिम रेलवे की तेरह गाडिय़ां पेयरिंग रैक उपलब्ध नहीं होने के कारण रद्द की गई हैं।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी रविन्द्र भाकर ने बताया कि मालरना-निमोड़ा खंड पर शनिवार को 12.35 बजे तथा इसरदा-चौथ के बरवा खंड पर दोपहर 1.40 बजे रेल ट्रैक फिट घोषित कर रेल परिचालन शुरू कर दिया गया। गुर्जर आंदोलन वापस लिए जाने के बाद ट्रेनों का परिचालन सामान्य रेलमार्ग से शुरू हो गया है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के जयपुर-सवाई माधोपुर खंड और पश्चिम-मध्य रेलवे के मालरना-निमोड़ा खंड से आंदोलनकारियों के हटने के बाद रेल कर्मचारियों ने ट्रेक की जांच कर उसे फिट घोषित किया।
इन रेल खंडों पर आंदोलनकारियों के प्रदर्शन के कारण रेल यातायात बाधित था। सभी रद्द एवं मार्ग परिवर्तित ट्रेनों को उनके निर्धारित मार्ग पर बहाल कर दिया गया है, लेकिन कुछ ट्रेनों की पेयरिंग रैक उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हें रद्द किया गया है। पश्चिम रेलवे ने 12239 मुम्बई-जयपुर एक्सप्रेस, 19024 फिरोजपुर-मुम्बई जनता एक्सप्रेस, 12904 अमृतसर-बान्द्रा गोल्डन टेम्पल, 19020 देहरादून-बान्द्रा एक्सप्रेस, 129020 कोटा-मंदसौर एक्सप्रेस रविवार को रद्द कर दी।
इसके अलावा 19024 फिरोजपुर-मुम्बई जनता एक्सप्रेस, 12926 अमृतसर-बान्द्रा पश्चिम एक्सप्रेस, 19020 देहरादून-बान्द्रा एक्सप्रेस, 19020 कोटा-मंदसौर एक्सप्रेस, 12471 बान्द्रा टर्मिनस-श्री वैष्णो देवी कटरा स्वराज एक्सप्रेस, 12476 श्री वैष्णो देवी कटरा-हापा एक्सप्रेस, 16864 मनारगुडी-भगत की कोठी एक्सप्रेस सोमवार को रद्द रहेगी। मंगलवार को 19040 मुजफ्फरपुर-बान्द्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
रेलवे ने बताया कि 19019 मंदसौर-कोटा एक्सप्रेस को रविवार और सोमवार के लिए रद्द किया गया था, लेकिन आंदोलन खत्म होने पर दोनों ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है।

Home / Surat / गुर्जर आंदोलन खत्म होने के बावजूद गाडिय़ों को पटरी पर लौटने में एक-दो दिन लगेंगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो