scriptमौसम बदल रहा रंग, बारिश के साथ उमस भी | Climate change color, humidity with rain | Patrika News

मौसम बदल रहा रंग, बारिश के साथ उमस भी

locationसूरतPublished: Jun 18, 2019 06:58:53 pm

Submitted by:

Sunil Mishra

बूंदाबांदी होने से गर्मी से मिली राहत

patrika

मौसम बदल रहा रंग, बारिश के साथ उमस भी


सिलवासा. सिलवासा में मौसम बदल रहा है। मंगलवार को कई बार बूंदाबांदी हुई। बौछारों के बीच-बीच हवा के झोंके भी आए। फ्यूज उडऩे एवं शॉर्ट सर्किट के कारण कई जगह बिजली की आंख मिचौली रही। थोड़ी से बौछारों से सडक़ों पर कीचड़ हो गया। बूंदाबांदी व बादलों की अठखेलियों के बीच चली ठंडी हवाओं से मौसम सुहावना बना रहा। लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिल गर्ई है। शाम को ठंडी हवाएं चली। बाढ़ नियंत्रण केन्द्र के अनुसार 5.3 मिमी पानी गिरा है। अगले दो दिन में तेज बारिश होने की उम्मीद जताई है। प्रदेश में हवाओं के साथ छींटे गिरने से आम के किसानों को नुकसान हुआ है। पेड़ों पर लगे आम गिर गए, कई जगह पेड़ भी उखड़ गए। मौसम परिवर्तन होने से दिन का तापमान गिरकर 28 डिग्री आ गया।
patrika
बाढ़ नियंत्रण के लिए हेल्प नंबर
सिलवासा नगर परिषद में बाढ़, आपदा, कचरा निष्पादन व अन्य समस्याओं के तत्काल निवारण के लिए फ्री हेल्प नंबर जारी किया है। जनसंपर्क अधिकारी मौलिक दवे ने बताया कि हेल्प लाइन नंबर 18001030636 पर शहर की कोई भी समस्या निवारण के लिए संपर्क किया जा सकता है। यह नंबर 24 घंटे सेवारत रहेगा। सिलवासा नगर परिषद ने डिजिटल इंडिया के तहत सभी सेवाएं ऑनलाइन कर दी हैं। जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण, आय, प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन, घर पंजीयन, निर्माण कंस्ट्रक्शन व ऑक्यूपेंशी सर्टिफिकेट जैसी जरूरी सेवाएं घर बैठे मिल सकेंगी। लोग ऑनलाइन आवेदन करके जरूरी प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते हैं। नगरपालिका का पहले बैक ऑफ बड़ौदा में अकाउंट था, जिसे परिवर्तित करके आईसीआईसीआई बैंक में कर दिया है। आईसीआईसीआई बैंक और नगरपालिका के बीच हुए एमओयू के तहत सभी सेवाएं डिजिटल करने एवं कर विभाग को पूर्ण स्वचालित कर दिया है। अब प्रॉपर्टी टैक्स भुगतान, पानी के बिल जमा करने के लिए नगर परिषद कार्यालय जाने की जरूरत नहीं है। स्मार्टसिटी की दिशा में एसएमसी का यह महत्त्वपूर्ण कदम है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो