scriptक्रिसमस, दिवाली पर चमकेगा हीरा उद्योग | Christmas diamond industry will glow on Diwali | Patrika News

क्रिसमस, दिवाली पर चमकेगा हीरा उद्योग

locationसूरतPublished: Aug 28, 2017 11:48:00 pm

पहले नोटबंदी और फिर जीएसटी के कारण परेशान हीरा उद्यमियों के लिए अच्छी खबर है। विदेश में क्रिसमस और घरेलू बाजार में दिवाली तथा बाद में लग्नसरा के कारण

Christmas, diamond industry will glow on Diwali

Christmas, diamond industry will glow on Diwali

सूरत।पहले नोटबंदी और फिर जीएसटी के कारण परेशान हीरा उद्यमियों के लिए अच्छी खबर है। विदेश में क्रिसमस और घरेलू बाजार में दिवाली तथा बाद में लग्नसरा के कारण ज्वैलरी की मांग होने से कट और पॉलिश्ड हीरों के अच्छे ऑर्डर मिल रहे हैं।

हीरा उद्योग के सूत्रों के अनुसार स्थानीय हीरा उद्यमियों को सभी प्रकार के कट और पॉलिश्ड हीरों के लिए ऑर्डर मिल रहे हैं। उद्यमियों का कहना है कि सूरत में तैयार होने वाले 80 प्रतिशत से अधिक हीरे अमरीका और यूरोप के देशों में बिकते हैं। विदेश में क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। इस अवसर पर वहां एक-दूसरे को गिफ्ट देने का चलन है। गिफ्ट में कई लोग ज्वैलरी आदि भी देते हैं। इस कारण ज्वैलरी की डिमांड बढ़ जाती है। विदेशी ज्वैलर्स ने क्रिसमस की तैयारी शुरू कर दी है। वह कट और पॉलिश्ड हीरों के लिए ऑर्डर दे रहे हैं। विदेश के साथ भारत में भी डायमंड ज्वैलरी का चलन बढ़ रहा है। आगामी दिनों में दिवाली और बाद में लग्नसरा होने से ज्वैलरी की बिक्री बढ़ेगी। इस कारण यहां के ज्वैलर्स की ओर से भी कट-पॉलिश्ड हीरों की मांग की जा रही है। हीरा उद्यमियों के अनुसार आने वाले दिनों में हीरा उद्यमियों को और ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।

देश में भी मांग बढ़ी

& हीरा उद्योग के लिए क्रिसमस का त्योहार महत्वपूर्ण है। भारत में दिवाली के समय डायमंड ज्वैलरी की मांग बढ़ जाती है। दिवाली से लेकर क्रिसमस तक हीरा उद्योग का 60 प्रतिशत व्यापार हो जाता है। उद्यमियों को ऑर्डर मिलने की शुरुआत हुई है। आने वाले दिनों में और ऑर्डर मिलेंगे।नैनेश पच्चीगर, ज्वैलर

बड़े ऑर्डर की उम्मीद

& हीरा उद्योग में नोटबंदी और जीएसटी के कारण व्यापार ठप था, लेकिन अब विदेश में क्रिसमस के कारण हीरा उद्यमियों को अच्छे ऑर्डर मिल रहे हैं। आने वाले दिनों में हीरा उद्यमियों को बड़े ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।महेन्द्र नावडिय़ा, हीरा उद्यमी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो