script

Children’s Day Special : सूरत के इन बच्चों ने बचपन को दिए नए आयाम

locationसूरतPublished: Nov 14, 2018 08:07:43 pm

पॉकेट मनी से गरीब बच्चों को पढ़ा रहे हैं भाई-बहन

surat

Children’s Day Special : सूरत के इन बच्चों ने बचपन को दिए नए आयाम

सूरत.

बच्चे मन के सच्चे, सारी जग की आंख के तारे, इनका भोलापन मिलता है सबको बांह पसारे..

छोटी-सी उम्र में जनम और धनश्री ने जगाई परोपकार की अलख

दिल में जब परोपकार की भावना प्रबल होती है तो साधनों की राह नहीं देखी जाती, इनके लिए मानवता खुद राह बना लेती है। सूरत के 14 और 11 साल के भाई-बहन ने छोटी-सी उम्र में गरीब विद्यार्थियों की सहायता करने की ठानी तो एक अलग राह बन गई। पिछले दो साल से यह भाई-बहन अपनी पॉकेट मनी बचा कर गरीब विद्यार्थियों की पढऩे में सहायता कर रहे हैं। भाई-बहन के इस संकल्प को देख उनके अन्य साथी भी उनके साथ मिलकर गरीब विद्यार्थियों की स्कूल फीस भरने में मदद करते हैं।
वेसू निवासी 14 वर्षीय जनम मेहता 9वीं में, जबकि उसकी 11 साल की छोटी बहन धनश्री 5वीं कक्षा में पढ़ती है। दोनों के माता-पिता पहले से समाज सेवा में सक्रिय हैं। माता-पिता कई बार समाज सेवा के कार्यक्रमों में दोनों बच्चों को साथ ले जाते हैं। इससे दोनों बच्चों में समाज सेवा के कार्य करने की इच्छा जागी। दोनों ने आर्थिक कारणों से पढ़ नहीं पाने वाले विद्यार्थियों की सहायता करने की ठान ली। उन्होंने यह इच्छा माता-पिता के समक्ष रखी। माता-पिता ने प्रश्न किया कि दोनों छोटे हो और कैसे गरीब बच्चों की पढऩे में आर्थिक सहायता करोगे। दोनों का जवाब सुनकर माता-पिता दंग रह गए। उन्होंने कहा कि वह अपनी पॉकेट मनी की बचत कर गरीब बच्चों की सहायता करेंगे। दो साल से दोनों बच्चे अपनी पॉकेट मनी की बचत कर रहे हैं। इस बचत से वह गरीब विद्यार्थियों की स्कूल फीस भर रहे हैं। दोनों त्योहारों पर मेहमानों से भेंट में मिलने वाले पैसों की भी बचत करते हैं। दोनों कई बार गरीब बच्चों को किताबें, कपड़े और अन्य सामग्री भी भेंट करते हैं। इन्हें देख इनके साथी भी अपनी पॉकेट मनी का हिस्सा गरीब विद्यार्थियों की मदद के लिए देते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो