script

वराछा में हार्दिक के खिलाफ लगे बैनर

locationसूरतPublished: Mar 20, 2019 07:16:41 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

पोस्टर किसने लगाए हैं, इस बारे में अटकलें चल रही हंै

surat photo

वराछा में हार्दिक के खिलाफ लगे बैनर

सूरत.

पाटीदार आरक्षण आंदोलन से चर्चा में आए हार्दिक पटेल के कांग्रेस से जुडऩे के बाद पाटीदार समाज में आक्रोश है। शहर के वराछा क्षेत्र में हार्दिक पटेल के खिलाफ बैनर लगाए गए हैं। पोस्टर किसने लगाए हैं, इस बारे में अटकलें चल रही हंै।

वराछा क्षेत्र के लोगों का कहना है कि हार्दिक ने पाटीदारों के साथ धोखा किया है। पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान सूरत एपिक सेंटर रहा था। वराछा क्षेत्र में मंगलवार को हार्दिक के विरोध में बैनर लगे देखे गए। सूत्रों ने बताया कि हाल ही अहमदाबाद में अल्पेश कथीरिया और हार्दिक के समर्थक आमने-सामने हो गए थे।
इसे देखते हुए सूरत में भी हार्दिक का विरोध बढऩे की आशंका जताई जा रही है। बैनर में हार्दिक को गद्दार बताया गया है। पाटीदार आंदोलन के दौरान 14 युवकों की मौत के बाद भी समाज के लोग आरक्षण आंदोलन जारी रखे हुए हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में हार्दिक पटेल कांग्रेस में शामिल हुए थे। इसके बाद से अल्पेश तथा हार्दिक के समर्थक आमने-सामने हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो