scriptक्रिसमस अवकाश पर दिल्ली, पुणे, मडगांव के लिए 3 होलीडे स्पेशल | 3 holiday specials for Delhi, Pune, Madgaon on Christmas Holiday | Patrika News
सूरत

क्रिसमस अवकाश पर दिल्ली, पुणे, मडगांव के लिए 3 होलीडे स्पेशल

तीन ट्रेनों में अस्थाई तौर पर अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे

सूरतDec 25, 2018 / 09:07 pm

Sanjeev Kumar Singh

surat photo

क्रिसमस अवकाश पर दिल्ली, पुणे, मडगांव के लिए 3 होलीडे स्पेशल

सूरत.

पश्चिम रेलवे ने क्रिसमस अवकाश पर बांद्रा टर्मिनस से नई दिल्ली और निजामुद्दीन से पुणे तथा मडगांव के बीच तीन होलीडे विशेष गाडिय़ां चलाने का निर्णय किया है। क्रिसमस अवकाश पर चलने वाली बांद्रा टर्मिनस-नई दिल्ली एसी सुपरफास्ट में किराया विशेष शुल्क के साथ देय होगा।
04049 बांद्रा टर्मिनस-नई दिल्ली एसी सुपरफास्ट 25 और 29 दिसम्बर को बांद्रा टर्मिनस से रात 9.40 बजे रवाना होगी और अगली शाम 4.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में 04050 नई दिल्ली-बांद्रा टर्मिनस एसी सुपरफास्ट 24 और 28 दिसम्बर को नई दिल्ली से रात 11.00 बजे रवाना होगी और अगली शाम 4.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसमें तृतीय श्रेणी एसी के डिब्बे होंगे। यह सूरत, वड़ोदरा, रतलाम और कोटा स्टेशनों पर ठहरेगी।
दूसरी ट्रेन 04418 हजरत निजामुद्दीन-पुणे एसी सुपरफास्ट निजामुद्दीन से 25 दिसम्बर से 8 जनवरी तक प्रत्येक मंगलवार रात 9.35 बजे रवाना होकर अगली रात 9.25 बजे पुणे पहुंचेगी। वापसी में 04417 पुणे-हजरत निजामुद्दीन एसी सुपरफास्ट पुणे से 27 दिसम्बर से 10 जनवरी तक प्रत्येक गुरुवार 5.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 5.35 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी। यह मथुरा, कोटा, रतलाम, वड़ोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, कल्याण एवं लोणावला स्टेशनों पर ठहरेगी।
तीसरी ट्रेन 04420 हजरत निजामुद्दीन-मडगांव एसी सुपरफास्ट 22 और 29 दिसम्बर को हजरत निजामुद्दीन से शाम 5.05 बजे रवाना होगी और अगली रात 11.40 बजे मडगांव पहुंचेगी। वापसी में 04419 मडगांव-निजामुद्दीन एसी सुपरफास्ट 24 और 31 दिसम्बर को मडगांव से 10.40 बजे रवाना होगी और अगली रात 9.15 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी। इसमें तृतीय श्रेणी एसी के डिब्बे होंगे। यह सवाईमाधोपुर, कोटा, रतलाम, वड़ोदरा, सूरत, वसई रोड, पनवेल, रोहा, चिपलूण, रत्नागिरी, कनकावली, कुडाल, थिविम और करमाली स्टेशनों पर ठहरेगी।

तीन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच

सूरत. हजरत निजामुद्दीन से तिरुवनंतपुरम और एर्नाकुलम के बीच वाया वसई रोड चलने वाली तीन ट्रेनों में अस्थाई तौर पर अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 22633/22634 तिरुवनंतपुरम-हजरत निजामुद्दीन साप्ताहिक एक्सप्रेस वाया वसई रोड में एक अतिरिक्त द्वितीय शयनयान जोड़ा जाएगा। तिरुवनंतपुरम से छूटने वाली ट्रेन में 2 से 9 जनवरी तक तथा हजरत निजामुद्दीन से छूटने वाली ट्रेन में 4 से 11 जनवरी तक यह व्यवस्था की गई है।
इसी प्रकार 22653/22654 तिरुवनंतपुरम-हजरत निजामुद्दीन साप्ताहिक एक्सप्रेस वाया वसई रोड में भी एक अतिरिक्त द्वितीय शयनयान जोड़ा जाएगा। तिरुवनंतपुरम से छूटने वाली ट्रेन में 5 से 12 जनवरी तक तथा हजरत निजामुद्दीन से छूटने वाली ट्रेन में 7 से 14 जनवरी तक व्यवस्था की गई है।
12284/12283 हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस वाया वसई रोड में एक तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान का हजरत निजामुद्दीन से 12 जनवरी तक तथा एर्नाकुलम से 25 दिसम्बर से 15 जनवरी तक जोड़ा जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो