scriptमानसून में पश्चिम रेलवे की 22 ट्रेनें संशोधित समयानुसार चलेगी | 22 trains of Western Railway will run as per revised timing in monsoon | Patrika News
सूरत

मानसून में पश्चिम रेलवे की 22 ट्रेनें संशोधित समयानुसार चलेगी

कोंकण रेलवे पर मानसून समय सारणी 10 जून से 31 अक्टूबर तक लागू की जाएगी। इसके कारण पश्चिम रेलवे पर चलने वाली 22 जोड़ी ट्रेनों के समय में इस अवधि के दौरान संशोधन किया जाएगा।

सूरतApr 09, 2024 / 09:32 pm

Sanjeev Kumar Singh

मानसून में पश्चिम रेलवे की 22 ट्रेनें संशोधित समयानुसार चलेगी

मानसून में पश्चिम रेलवे की 22 ट्रेनें संशोधित समयानुसार चलेगी

पश्चिम रेलवे की ओर से बताया गया है कि 10 जून से 31 अक्टूबर तक अस्थायी रूप से संशोधित समयानुसार चलेंगी। इसमें 12218 चंडीगढ़-कोचुवेली एक्सप्रेस सूरत रात 3 बजे पहुंचेगी और 3.02 बजे रवाना होगी। 12217 कोचुवेली-चंडीगढ़ एक्सप्रेस सूरत दोपहर 3.26 बजे पहुंचेगी और 3.28 बजे रवाना होगी। 12284 निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस सूरत सुबह 11.17 बजे पहुंचेगी और 11.20 बजे रवाना होगी। 12283 एर्नाकुलम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस सूरत रात 2.57 बजे पहुंचेगी और 3 बजे रवाना होगी। 12432 निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम राजधानी सूरत शाम 7.14 बजे पहुंचेगी और 7.17 बजे रवाना होगी।
12431 तिरुवनंतपुरम-निजामुद्दीन राजधानी सूरत रात 10.15 बजे पहुंचेगी और 10.18 बजे रवाना होगी। 12450 चंडीगढ़-मडगांव एक्सप्रेस सूरत रात 8.06 बजे पहुंचेगी और 8.11 बजे रवाना होगी। 12449 मडगांव-चंडीगढ़ एक्सप्रेस सूरत रात 11.48 बजे पहुंचेगी और 11.53 बजे रवाना होगी। 1284 अमृतसर-कोचुवेली एक्सप्रेस सूरत रात 3 बजे पहुंचेगी और 3.05 बजे रवाना होगी। 12483 कोचुवेली-अमृतसर एक्सप्रेस दोपहर 3.23 बजे पहुंचेगी और 3.28 बजे रवाना होगी। 12978 अजमेर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस सूरत रात 1.08 बजे पहुंचेगी और 1.13 बजे रवाना होगी। 12977 एर्नाकुलम-अजमेर एक्सप्रेस सूरत रात 11.58 बजे पहुंचेगी और 12.03 बजे रवाना होगी। 16311 श्री गंगानगर-कोचुवेली एक्सप्रेस सूरत सुबह 11.17 बजे पहुंचेगी और 11.22 बजे रवाना होगी। 16312 कोचुवेली-श्री गंगा नगर एक्सप्रेस सूरत रात 2.42 बजे पहुंचेगी और 2.50 बजे रवाना होगी।
16333 वेरावल-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस, 16335 गांधीधाम-नागरकोइल एक्सप्रेस, 16337 ओखा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस, 19260 भावनगर-कोचुवेली एक्सप्रेस सूरत शाम 7.24 बजे पहुंचेगी और 7.34 बजे रवाना होगी। 16334 तिरुवनंतपुरम-वेरावल एक्सप्रेस, 16336 नागरकोइल-गांधीधाम एक्सप्रेस, 16338 एर्नाकुलम-ओखा एक्सप्रेस, 19259 कोचुवेली-भावनगर एक्सप्रेस सूरत रात 2.42 बजे पहुंचेगी और 2.50 बजे रवाना होगी। 19578 जामनगर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस, 22908 हापा-मडगांव एक्सप्रेस, 20910 पोरबंदर-कोचुवेली एक्सप्रेस, 20932 इंदौर-कोचुवेली एक्सप्रेस सूरत सुबह 6.57 बजे पहुंचेगी और 7.02 बजे रवाना होगी। 19577 तिरुनेलवेली-जामनगर एक्सप्रेस, 20909 कोचुवेली-पोरबंदर एक्सप्रेस सूरत शाम 6.35 बजे पहुंचेगी और 6.40 बजे रवाना होगी। 22907 मडगांव-हापा एक्सप्रेस सूरत रात 11.58 बजे पहुंचेगी और 12.03 बजे रवाना होगी।
20931 कोचुवेली-इंदौर एक्सप्रेस सूरत शाम 6.04 बजे पहुंचेगी और 6.09 बजे रवाना होगी। 22414 निजामुद्दीन-मडगांव राजधानी सूरत शाम 7.14 बजे पहुंचेगी और 7.17 बजे रवाना होगी। 22413 मडगांव-निजामुद्दीन राजधानी सूरतरात 10.15 बजे पहुंचेगी और 10.18 बजे रवाना होगी। 22475 हिसार-कोयंबटूर एक्सप्रेस सूरत सुबह 11.17 बजे पहुंचेगी और 11.22 बजे रवाना होगी। 22476 कोयंबटूर-हिसार एक्सप्रेस सूरत शाम 5.52 बजे पहुंचेगी और 5.57 बजे रवानाहोगी। 22634 निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस सूरत दोपहर 12.37 बजे पहुंचेगी और 12.42 बजे रवाना होगी।
22654 निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस सूरत शाम 7.53 बजे पहुंचेगी और 7.58 बजे रवाना होगी। 22653 तिरुवनंतपुरम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस सूरत सुबह 6.11 बजे पहुंचेगी और 6.13 बजे रवाना होगी। 22660 योग नगरी ऋषिकेश-कोचुवेली एक्सप्रेस सूरत रात 3 बजे पहुंचेगी और 3.05 बजे रवाना होगी। 22659 योग नगरी ऋषिकेश-कोचुवेली एक्सप्रेस सूरत दोपहर 3.23 बजे पहुंचेगी और 3.28 बजे रवानाहोगी। 22656 निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस सूरत शाम 7.53 बजे पहुंचेगी और 7.58 बजे रवाना होगी। 22655 एर्नाकुलम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस सूरत सुबह 7.30 बजे पहुंचेगी और 7.35 बजे रवाना होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो