script

गरीब सवर्णों के आरक्षण पर राज्यपाल राम नाईक का बड़ा बयान, केंद्र सरकार के पांच सालों पर कही यह बात

locationसुल्तानपुरPublished: Jan 13, 2019 01:00:53 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

सुलतानपुर में बोले उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, प्रयागराज के कुम्भ को बताया ऐतिहासिक…

up governor ram naik

गरीब सवर्णों के आरक्षण पर राज्यपाल राम नाईक का बड़ा बयान, केंद्र सरकार के पांच सालों पर कही यह बात

सुलतानपुर. गरीब सवर्णों को आरक्षण पर राज्यपाल राम नाईक ने बीजेपी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि पांच सालों में केंद्र सरकार ने यह महत्वपूर्ण काम किया है। उन्होंने कहा कि गरीब सवर्णों को जो आरक्षण दिया गया है, उसके लिए न तो शेड्यूल कास्ट (एससी) का और न ही ओबीसी का आरक्षण कम किया, बल्कि संविधान के तहत गरीब सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण दिया गया है।
उन्होंने कहा कि आरक्षण का लाभ तो युवकों को ही मिलने वाला है। शिक्षा में मिलेगा, नौकरी में मिलेगा। इस ऐतिहासिक विधेयक को संसद में सभी दलों ने मिलकर पास किया है। पांच सालों में नरेंद्र मोदी सरकार ने यह सबसे महत्वपूर्ण काम किया है, ऐसा मैं मानता हूं।
सुलतानपुर के राम बरन पीजी कॉलेज जयसिंहपुर में शनिवार को स्वामी विवेकानंद ग्राम्य युवा चेतना कुम्भ कार्यक्रम के मौके पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कुम्भ पर विस्तार से चर्चा किया। उन्होंने कहा कि इस समय का कुम्भ दुनिया में ऐतिहासिक बन जाएगा, जबकि इसके पहले का कुम्भ भी ऐसे ही रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो