scriptपुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कत्ल की वारदात को अंजाम देने आये सुपारी किलर गिरफ्तार, देखें वीडियो | two supari killer arrested in sultanpur | Patrika News
सुल्तानपुर

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कत्ल की वारदात को अंजाम देने आये सुपारी किलर गिरफ्तार, देखें वीडियो

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पकड़े दो शातिर बदमाश…

सुल्तानपुरNov 19, 2018 / 01:17 pm

Hariom Dwivedi

two supari killer arrested

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कत्ल की वारदात को अंजाम देने आये सुपारी किलर गिरफ्तार

सुलतानपुर. हत्या की सुपारी लेकर वारदात को अंजाम देने आये अपराधियों को कोतवाली नगर की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कप्तान अनुराग वत्स द्वारा बताया गया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली नगर की पुलिस को सूचना मिली कि साई मंदिर चकापट्टी के पास दो संदिग्ध व्यक्ति किसी गंभीर घटना को अंजाम देने के फ़िराक में हैं। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हमराही स्वाट टीम के साथ उस स्थान पर पहुंचे, जहां मुखबिर के इशारे पर पुलिस ने घेराबंदी कर सुबह लगभग साढ़े पांच बजे दो लोगों को पकड़ लिया। पकड़े गये आरोपी मनोज उपध्याय पुत्र राजेश उपाध्याय निवासी ज्योतिपुर समहसा, थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकरनगर और इंद्रेश तिवारी पुत्र जय शंकर निवासी चौबहा, थाना सरपतहा जनपद जौनपुर है।
पुलिस कप्तान ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि जितेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मुन्ना, महेन्द्र प्रताप, अत्येन्द्र प्रताप पुत्र सत्य नारायण सिंह निवासी रामनगर कोट थाना कोतवाली नगर सुलतानपुर द्वारा इसी कोतवाली क्षेत्र के कबरी ग्राम प्रधान जय प्रकाश निषाद को जान से मारने की सुपारी दी गयी थी। पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि इससे पूर्व जितेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मुन्ना का छोटा भाई राजाबाबू ग्राम कबरी के प्रधान जय प्रकाश निषाद से रंगदारी वसूलने गया था, जिसमें विवाद बढ़ने पर गांववालों द्वारा शारदा बाबू सिंह की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी।
कौन था राजा बाबू
जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्र के रामनगर कोट का रहने वाला शीतला प्रसाद सिंह उर्फ राजा बाबू वह नाम था, जिसने कम उम्र में ही जरायम की दुनिया में नाम कमा लिया था। राजा बाबू राजनीति में भी अपना पैर पसार रहा था। जिला पंचायत सदस्य के चुनाव से राजा बाबू राजनीति की शुरुआत कर चुका था। कहा जाता है कि राजा बाबू जिस काम को ठान लेता था, उसे पूरा करके ही छोड़ता था। बीते 19 अगस्त 2018 राजा बाबू के लिए दिन, तारीख का आखिरी दिन था, लेकिन यह अंदेशा शायद राजा बाबू को भी नहीं था। पुलिस की मानें तो बताया जाता है कि 19 अगस्त को राजा बाबू अपने साथियों के साथ कबरी गांव के प्रधान से रंगदारी मांगने गया था। इसको लेकर ग्राम प्रधान व राजा बाबू के बीच काफी कहासुनी हो गई थी। उसी बीच राजा बाबू के साथियों ने फायर झोंक दिया, जिस पर ग्रामीणों ने पीट-पीट कर राजा बाबू को मौत के घाट उतार दिया था। दूसरी तरफ राजा बाबू के परिजनों का आरोप है कि घर पर चल रहे काम को लेकर राजा बाबू कबरी गांव में मजदूर लेने गया था। ग्राम प्रधान की साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी गई थी।
पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
पकड़े गए अभियुक्तों पर पुलिस ने अपराध संख्या- 1010/18 धारा 307, 302/115, 419, 420, 467, 468, 1011/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, 1012/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
अपराधियों के कब्जे से हुआ बरामद
पुलिस के अनुसार पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 5100 रुपये नगद, 01 देशी तमंचा 12 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 01 तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 खोखा कारतूस 315 बोर, फर्जी पुलिस मि़त्र कार्ड, प्रधान की फोटो, 01 मोटर साईकिल अपाचे यूपी 44 एडी -7997 बरामद किया गया।
देखें वीडियो…

Home / Sultanpur / पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कत्ल की वारदात को अंजाम देने आये सुपारी किलर गिरफ्तार, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो