scriptमेनका गांधी का रिपोर्ट कार्ड: संसद में आईं लेकिन न अधिक डिबेट कीं न ज्यादा सवाल पूछीं | Sultanpur sansad Maneka Gandhi Report card lok sabha election 2024 | Patrika News
सुल्तानपुर

मेनका गांधी का रिपोर्ट कार्ड: संसद में आईं लेकिन न अधिक डिबेट कीं न ज्यादा सवाल पूछीं

मेनका गांधी ने कल 14 डिबेट में ही हिस्सेदारी की। जबकि संसद में ‌डिबेट का नेशनल एवरेज 45 से ज्यादा है। इसी तरह वह सवाल पूछने में भी औसत से बेहद नीचे हैं।

सुल्तानपुरMay 02, 2024 / 05:01 pm

Janardan Pandey

menka_gandhi
गांधी परिवार की छोटी बहू मेनका गांधी ने बतौर सांसद पूरे पांच साल पूरे किए लेकिन अधिक लाइमलाइट में नहीं रहीं। उनके संसदीय कोटे में अब भी सुल्तानपुर के विकास लिए मिले बजट का 2 करोड़ से अधिक रुपए पड़े रह गए।
मेनका गांधी की डिबेट में हिस्सेदारी 14
डिबेट में हिस्सा लेने का नेशनल एवरेज 45.7
यूपी के सांसदों का एवरेज 60
सोर्सः पीआरएस

मेनका गांधी की संसद में कुल हाजिरी 78% रही है
सांसदों के हाजिरी का नेशनल एवरेज 79%
यूपी के सांसदों के हाजिरी का एवरेज 83%
समय कालः बजट सेशन 2019 से लेकर विंटर सेशन 2023
सोर्सः पीआरएस इंडिया
मेनका गांधी ने कुल 117 सवाल पूछें
सवाल पूछने में नेशनल एवरेज 210
यूपी के सांसदों का एवरेज 151

-कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग
-मानसिक स्वास्थ्य नीति
-जीएसटी स्लैब संरचना

यूपी की ताजा खबरें- UP News in Hindi


सांसद मेनका गांधी ने पूरे पांच साल के कार्यकाल में एक भी प्राइवेट मेंबर बिल नहीं लाया है।
मेनका गांधी प्राइवेट बिल पेश कीं 0
प्राइवेट मेंबर बिल पेश करने का नेशनल एवरेज 1.5
यूपी के सांसदों का एवरेज 1.3
कुल प्रस्तावित सैंक्शन बजट 17 करोड़ रुपए
कुल मिले बजट: 9.50 करोड़ रुपए
कुल खर्च बजट: 6.86 करोड़ रुपए
बचा हुआ बजटः 2.64 करोड़ रुपए
समयकालः साल 2019 से लेकर 2023 तक
सोर्सः एमपी लैड्स

(इस खबर के शोध कार्य में किशन चौबे ने मदद की है। वह पत्रिका डिजिटल के साथ इंटर्नशिप कर रहे हैं।)

Home / Sultanpur / मेनका गांधी का रिपोर्ट कार्ड: संसद में आईं लेकिन न अधिक डिबेट कीं न ज्यादा सवाल पूछीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो