scriptस्कूल के छात्र उतरे सड़क पर, किया चक्काजाम जानिए क्या है मामला | School students get off on the road, know what is the matter | Patrika News

स्कूल के छात्र उतरे सड़क पर, किया चक्काजाम जानिए क्या है मामला

locationसुकमाPublished: Sep 14, 2018 04:44:31 pm

Submitted by:

Badal Dewangan

दोरनापाल में एनएसयूआई व स्कूली छात्रा छात्राओं ने चक्काजाम कर धरना प्रदर्शन किया व कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञान सौंपा।

स्कूल के छात्र उतरे सड़क पर,

स्कूल के छात्र उतरे सड़क पर, किया चक्काजाम जानिए क्या है मामला

सुकमा. दोरनापाल में एनएसयूआई व स्कूली छात्रा छात्राओं ने छात्रावास व शिक्षकों की मांगों को लेकर चक्काजाम कर धरना प्रदर्शन किया व कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञान सौंपा। वहीं उक्त मांगे जल्द पूरी नहीं की गई तो एनएसयूआई ने आगामी दिनों में पुन: आंदोलन करने के लिए बाध्य होने की बात कही। सुकमा जिले के दोरनापाल में अध्ययनरत 11वीं व 12 वीं के छात्र छात्राओं ने एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सुनील यादव, जगरगुंडा ब्लाक अध्यक्ष दीपक कोसमा, दोरनापाल ब्लाक अध्यक्ष दुर्गम मंडल के नेतृत्व में चक्काजाम किया ।

काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
जिलाध्यक्ष ने कहा की दोरनापाल के छात्र छात्राओं को उचित आवासीय परिसर ना मिलने की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह छात्र-छात्राएं उचित शिक्षा की तलाश में ग्रामीण व सुदूर नक्सली क्षेत्रों से आते हैं। ऐसे में इन्हें जर्जर गुणवत्ताविहीन आवासीय परिसर मिलने की वजह से सुचारु रुप से शिक्षा ग्रहण करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

आश्वासन दिया की व्यवस्था को जल्द सुधार लिया जाएगा
करीब 20 मिनट के चक्काजाम लगने के बाद दोरनापाल थाना प्रभारी विद्याभूषण भारद्वाज और दोरनापाल के नायब तहसीलदार पीएल नाग ने चक्काजाम स्थल पर आंदोलन कर रहे छात्र छात्राओं व एनएसयूआई को आश्वासन दिया की व्यवस्था को जल्द सुधार लिया जाएगा। इस दौरान सुकमा जिला प्रवक्ता जगन्नाथ राजू साहू, विधायक प्रतिनिधि सुरेश सिंह चैहान, अजय चैहान, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्षमण मंडावी, उपाध्यक्ष प्रताप समरतए देवाराम, कमलेश, मनीष कुंजाम, हुर्रा, लेय दुर्गा, मुकेश कश्यप, नीलम कश्यप, शुभम नागुल, दीपक कोसमा, दुर्गम मंडल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ये हैं प्रमुख मांगें
छात्रों की प्रमुख मांगे शिक्षकों की कमी को दूर कर तत्काल शिक्षकों की व्यवस्था की जाए, स्कूलों, आश्रम तथा छात्रावासों में पीने के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था किया जाए आदि मांगें हैं। शिकायत पर नहीं मिलता समाधान सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष कवासी हरिश ने छात्र छात्राओं का समर्थन करते हुए उनके मांगो को जायज ठहराते हुए कहा कि पिछले दिनों इनकी समस्याओं को संज्ञान में लेकर कलेक्टर एंव सहायक आयुक्त को छात्र छत्राओं की ज्वलंत समस्याओं को शीघ्र दूर करने के लिए पत्रव्यवहार किया। मगर समस्या जस की तस बनी हुई है जो बड़े दु:ख की बात है।

ट्रेंडिंग वीडियो