script20 साल बाद गरीब दंपति को मिला पक्का आवास, डीएम क्षेत्रीय विधायक की कोशिश से हुई कामयाब | After 20 years, poor couple got permanent residence, succeeded by DM regional legislator | Patrika News

20 साल बाद गरीब दंपति को मिला पक्का आवास, डीएम क्षेत्रीय विधायक की कोशिश से हुई कामयाब

locationरायबरेलीPublished: May 27, 2019 11:11:37 am

Submitted by:

Madhav Singh

20 साल बाद गरीब दंपति को मिला पक्का आवास, डीएम क्षेत्रीय विधायक की कोशिश से हुई कामया

20 साल बाद आवास मिला

20 साल बाद गरीब दंपति को मिला पक्का आवास, डीएम क्षेत्रीय विधायक की कोशिश से हुई कामयाब

रायबरेली . जिलाधिकारी और भाजपा विधायक ने मिलकर एक नई विकास की शुरुआत की, बछरावां ब्लॉक के करनपुर गांव में एक नि:संतान गरीब वृद्ध दंपत्ति बीते 22 वर्षों से घास फूस के बनी अपनी झोपड़ी में किसी तरह गुजर-बसर कर रहे थे। परंतु अब उन्हें पक्की छत नसीब हो जाएगी ।क्षेत्रीय विधायक राम नरेश रावत ने डीएम नेहा शर्मा की मौजूदगी में उनके आवास के लिए भूमि पूजन किया।
20 साल बाद गरीब दंपति को मिला पक्का आवास, डीएम क्षेत्रीय विधायक की कोशिश से हुई कामयाब

पूरा मामला लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान गांव भ्रमण पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक ने देखा कि नि:सहाय वृद्ध दंपति घास फूस के झोपड़े में रह रहे हैं । झोपड़ी में एक गाय भी पाले हैं। गांव वालों ने बताया यह वृद्ध दंपति निसंतान है । बीते 20 वर्षो से इसी तरह जीवन यापन कर रहे हैं ।विधायक ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी सूची मंगवा कर जांच की। तब पता चला कि इस लाभार्थी सूची में उनका नाम तो है लेकिन सूची के हिसाब से लाभ पाने में अभी लगभग काफी समय लग जाएगा । इस पर उन्होंने मातृ दिवस के दिन वृद्ध दंपति को अपने निजी कोष से एक लाख रुपये आवास बनवाने के लिए देने की घोषणा कर दी थी । रविवार को गांव में भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसी के साथ हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो