scriptLok Sabha Elections 2024: दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे ने नागपुर में डाला वोट, कहा- मतदान हमारा हक है | World’s shortest woman Jyoti Amge cast her vote in Nagpur Maharashtra | Patrika News
मुंबई

Lok Sabha Elections 2024: दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे ने नागपुर में डाला वोट, कहा- मतदान हमारा हक है

Jyoti Amge Nagpur Election : ज्योति आमगे दुनिया की सबसे छोटी महिला हैं।

मुंबईApr 19, 2024 / 05:40 pm

Dinesh Dubey

Jyoti Amge
Jyoti Amge world’s shortest woman cast vote : दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे ने आज नागपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। एक अधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में महाराष्ट्र की पांच सीटों पर शुक्रवार सुबह मतदान शुरू हुआ और दोपहर एक बजे तक 95 लाख से अधिक पात्र मतदाताओं में से लगभग 32.36 फीसदी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित कुल 97 उम्मीदवार नागपुर, रामटेक (एससी), भंडारा-गोंदिया, चंद्रपुर और नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली-चिमूर (एसटी) निर्वाचन क्षेत्र में चुनावी मैदान में हैं।

नागपुर के अपने बचपन के स्कूल में परिवार समेत वोट डालने के बाद ज्योति ने कहा, “मैंने आज अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया है। मैं हर मतदाता से अपील करना चाहती हूं कि वोट जरूर डालें क्योंकि यह हमारा हक है और देश का नागरिक होने के नाते मतदान करना हमारा कर्तव्य है।“
2 फीट 1 इंच लंबी ज्योति आमगे दुनिया की सबसे छोटी महिला हैं। उनकी उम्र 30 वर्ष हैं. ज्योति ‘बिग बॉस 6’ और अमेरिकन हॉरर टीवी सीरीज में नजर आ चुकी हैं। ज्योति का जन्म 16 दिसंबर 1993 को हुआ था। ज्योति के पिता का ट्रांसपोर्ट का बिजनेस है। ‘एकोड्रोप्लासिया’ बीमारी के कारण ज्योति की लंबाई नहीं बढ़ी।
एक समय था जब ज्योति अपनी कम हाइट की वजह से कई परेशानियों का सामना करती थीं, लेकिन आज वह अपनी हाइट की वजह से एक सेलिब्रिटी बन गई हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और शिक्षकों को दिया।

Home / Mumbai / Lok Sabha Elections 2024: दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे ने नागपुर में डाला वोट, कहा- मतदान हमारा हक है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो