scriptशहर की बेटियों के बनाए गारमेंट पहनेगा बॉलीवुड | Patrika News
भीलवाड़ा

शहर की बेटियों के बनाए गारमेंट पहनेगा बॉलीवुड

4 Photos
5 years ago
1/4

वेडिंग इवनिंग गाउन को लेकर मैने गारमेंट तैयार किया है। पहले लहंगे का ही चलन था। इसमे मैने वैस्टर्न टच के ट्रेडीशनल लुक दिया है। यही वजह है कि सबको पसंद आया। मैं इससे बहुत खुश हूं। नेहा टिक्याणी, स्टूडेंट फैशन डिजाइनिंग

2/4

फैशन डिजाइनिंग गल्र्स के लिए बहुत अच्छा विकल्प है। साधारण पढ़ाई के साथ-साथ इसे सीखा जा सकता है। यह मौका हमे मिला और हमने स्पेशल डिजाइन तैयार किए। अब यह फिल्म के लिए चयनित हुए हैं। वैशाली टिक्याणी, स्टूडेंट फैशन डिजाइनिंग

3/4

मेरा कलेक्शन सफेद डेनिम से बनाया गया हैं, जहां जिप का अनूठा प्रयोग किया गया हैं। मैं इस क्षेत्र में अपने भविष्य को लेकर बहुत उत्साहित हूं। छोटे शहरों में यह मौका मिलना बड़ी बात है। आयुषी, स्टूडेंट फैशन डिजाइनिंग

4/4

मैने गुजरात के आर्ट एंड क्राफ्ट वर्क को सीखा। बीड वर्क पर आधारित बांदरवाल आदि को सीखने के बाद इसे हैंडवर्क कर नया लुक दिया। यही वजह है कि हमारे डिजाइन किए गारमेंट उनको पसंद आए। पायल तिवारी, स्टूडेंट, फैशन डिजाइनिंग

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.