script

दिन भर रहा ठंडक का एहसास, शाम ढले छाई लालिमा

locationश्री गंगानगरPublished: Nov 18, 2018 07:28:50 pm

Submitted by:

jainarayan purohit

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/

weather

दिन भर रहा ठंडक का एहसास, शाम ढले छाई लालिमा

श्रीगंगानगर.

इलाके में रविवार को पूरा दिन ठंडक का एहसास रहा। इस दौरान सूरज का असर बेहद कम था। शाम ढलने के साथ ही आसमान में लालिमा के साथ बादल छा गए। दिन की शुरुआत में ठंडक तेज रही। इस दौरान सडक़ों पर निकले लोग सर्दी से बचाव के तमाम इंतजाम करते दिखे। हलकी धूप निकली तो लोगों ने सर्दी से निजात पाने के लिए पार्कों और छतों का रुख कर लिया। इलाके में इन दिनों सुबह और शाम सर्दी का असर तेज रहता है वहीं दिन में हलकी धूप मामूली राहत दिलाती है।

सुबह सडक़ों पर निकले दूध और सब्जी के विके्रता सर्दी से बचाव करते दिखे।
मौसम में आए बदलाव का असर इन दिनों खान पान पर भी महसूस हाने लगा है। चाय और कॉफी का उपायोग बढ़ा है वहीं सडक़ों के किनारे नमकीन के ठेलों की संख्या भी बढ़ी है। बाजार में ऊनी कपड़ों की बिक्री में भी इन दिनों तेजी आने लगी है।

ट्रेंडिंग वीडियो