scriptबाईस नए कोरोना रोगी आए सामने | Twenty two more corona patient found in Sriganganagar | Patrika News
श्री गंगानगर

बाईस नए कोरोना रोगी आए सामने

इलाके में इन दिनों कोरोना लगातार पांव पसार रहा है। सोमवार को भी बाईस नए कोरोना रोगी सामने आए। इसके साथ ही इलाके में कोरोना रोगियों का आंकड़ा 482 तक पहुंच गया। इलाके में सोमवार को मिले रोगी संजय कॉलोनी, होमलैंड सिटी, शिव कॉलोनी, बलवंतसिंह की ढाणी, जवाहर नगर सैक्टर दो, विनोबा बस्ती, पुरानी आबादी वार्ड 12, हर मिलापी कॉलोनी, सेतिया कॉलोनी, चावला कॉलोनी और वृदावन विहार के निवासी हैं। इसके अलावा तीन रोगी बीएसएफ कैंपस में भी मिले हैं।

श्री गंगानगरAug 17, 2020 / 09:10 pm

jainarayan purohit

बाईस नए कोरोना रोगी आए सामने

बाईस नए कोरोना रोगी आए सामने

-अधिकांश नए रोगी रहे हैं पूर्व के रोगियों के संपर्क में
-चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के दलों ने रोगियों को पहुंचाया राजकीय चिकित्सालय
श्रीगंगानगर. इलाके में इन दिनों कोरोना लगातार पांव पसार रहा है। सोमवार को भी बाईस नए कोरोना रोगी सामने आए। इसके साथ ही इलाके में कोरोना रोगियों का आंकड़ा 482 तक पहुंच गया। इलाके में सोमवार को मिले रोगी संजय कॉलोनी, होमलैंड सिटी, शिव कॉलोनी, बलवंतसिंह की ढाणी, जवाहर नगर सैक्टर दो, विनोबा बस्ती, पुरानी आबादी वार्ड 12, हर मिलापी कॉलोनी, सेतिया कॉलोनी, चावला कॉलोनी और वृदावन विहार के निवासी हैं। इसके अलावा तीन रोगी बीएसएफ कैंपस में भी मिले हैं।
इस तरह आए कोरोना की चपेट में
जिले में सोमवार को जो कोरोना रोगी सामने आए उनमें वार्ड 46 स्थित संजय कॉलोनी में मिले तीन रोगी पूर्व के रोगी के संपर्क में रहे थे। होमलैंड सिटी में एक बैंककर्मी कोरोना पॉजिटिव मिला है। वह भी पूर्व के रोगी के संपर्क में रहा है। वार्ड 47 स्थित शिव कॉलोनी गली संख्या तीन में मिले एक रोगी का यात्रा इतिहास है वहीं वार्ड 29 स्थित बलवंतसिंह की ढाणी में मिले एक रोगी का भी यात्रा इतिहास है। इसके अलावा जवाहरनगर सैक्टर दो में छह नए कोरोना रोगी सामने आए। ये रोगी पूर्व के रोगी के संपर्क में आने के कारण संक्रमित हुए हैं। विनोबा बस्ती में दो नए कोरोना रोगी सामने आए। इनमें एक महिला रोगी है तथा पूर्व के रोगी के संपर्क में रही है। पुरानी आबादी के वार्ड 12 में मिले एक कोरोना रोगी में संक्रमण के स्रोत का पता नहीं लग पाया है। हरमिलापी कॉलोनी में मिला एक कोरोना रोगी पूर्व के रोगी के संपर्क में रहा है। इसी तरह सेतिया कॉलोनी गली संख्या तीन, वार्ड 27 स्थित चावला कॉलोनी और वृंदावन विहार में भी एक-एक कोरोना रोगी सामने आए हैं। इन तीनों रोगियों का भी पूर्व के रोगियों से संपर्क रहा है। इसके अलावा बीएसएफ कैंपस श्रीगंगानगर में भी तीन कोरोना रोगी सामने आए हैं।

Hindi News/ Sri Ganganagar / बाईस नए कोरोना रोगी आए सामने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो