scriptस्कूल संचालिका की वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 15 लाख मांगे | threatens to viral the video | Patrika News
श्री गंगानगर

स्कूल संचालिका की वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 15 लाख मांगे

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/
 

श्री गंगानगरNov 19, 2018 / 07:07 pm

Raj Singh

– पुलिस धमकी देने वाले आरोपियों की तलााश में जुटी
श्रीगंगानगर. जवाहरनगर थाने में एक निजी स्कूल की संचालिका की ओर से वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पंद्रह लाख रुपए मांगने का मामला दर्ज हुआ है।

पुलिस ने बताया कि इलाके में रहने वाली स्कूल संचालिका ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि किसी अज्ञात मोबाइल नंबर उसको सोशल मीडिया पर वीडियो व फोटो भेजे गए और इनको सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी गई। इन वीडियो व फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल नहीं करने के लिए उसको ब्लैकमेल किया जा रहा है और आरोपियों की ओर से उससे पंद्रह लाख रुपए की नकदी मांगी जा रही है।
आरोपियों की ओर से संचालिका को लगातार फोन कर धमकाया जा रहा है। संचालिका की ओर से वीडियो व फोटो पुलिस को सौंप दिए गए हैं। पुलिस इनकी जांच कर रही है। पुलिस ने फोन कर धमकी देने व ब्लैकमेल करने वालों की तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए मोबाइल नंबरों के आधार पर उनका पता लगाया जा रहा है।
इस मामले की जांच जवाहरनगर थाने में तैनात सबइंस्पेक्टर विक्रम तिवाड़ी को सौंपी गई है। जांच अधिकारी ने बताया कि इस मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो