script

विद्यार्थी बोले कॉलेज का सरकारीकरण करना जरूरी, उपखंड कार्यालय पर किया प्रदर्शन

locationश्री गंगानगरPublished: Jan 15, 2019 02:34:48 pm

Submitted by:

jainarayan purohit

https://www.patrika.com/sri-ganga-nagar-news/

Protest

विद्यार्थी बोले कॉलेज का सरकारीकरण करना जरूरी, उपखंड कार्यालय पर किया प्रदर्शन

श्रीकरणपुर.

ज्ञान ज्योति कॉलेज के सरकारीकरण की मांग के संबंध में मंगलवार को एसएफआई ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। संगठन कार्यकर्ता सुबह से ही इसके लिए एकत्र होने लगे। इसके बाद वे नारेबाजी करते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे तथा कॉलेज के सरकारी करण की मांग की। संगठन कार्यकर्ताओं का कहना था कि सरकारीकरण के अभाव में विद्यार्थियों को अधिक शुल्क देकर महाविद्यालय में पढऩा पड़ता है।
संगठन कार्यकर्ताओं का कहना था कि विद्यार्थियों के हित में कॉलेज का सरकारीकरण करना जरूरी है। पूर्व में इस कॉलेज का सरकारीकरण किया भी गया था लेकिन बाद में इसे डिनोटिफाइड करते हुए निरस्त कर दिया गया। उनका कहना था कि ज्ञान ज्योति कॉलेज में तमाम व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं, ऐसे में सरकारीकरण से विद्यार्थियों को प्रमुख संकायों में अध्ययन की सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर एसएफआई के जिला महामंत्री मुकेश मोहनपुरिया और रवींद्र तरखान सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे। संगठन पदाधिकारियों ने कई अन्य मांगें भी उठाईं।

ट्रेंडिंग वीडियो