script

सावन आया, बारिश लाया

locationश्री गंगानगरPublished: Jul 17, 2019 08:22:37 pm

Submitted by:

sadhu singh

श्रावण मास के प्रथम दिन बुधवार को इन्द्र देवता क्षेत्र पर मेहरबान हुए, अल सुबह बरसात का दौर शुरू हुआ, जो रुक-रुक कर प्रात 8.30 बजे तक जारी रहा।

rain in

सावन आया, बारिश लाया

सावन आया, बारिश लाया
सादुलशहर. श्रावण मास के प्रथम दिन बुधवार को इन्द्र देवता क्षेत्र पर मेहरबान हुए, अल सुबह बरसात का दौर शुरू हुआ, जो रुक-रुक कर प्रात 8.30 बजे तक जारी रहा। पूरे क्षेत्र में करीब तीन से चार अंगुल तक बरसात होने के समाचार मिले हैं। झुलस रही फसल को इस बरसात से नया जीवनदान मिला है। इससे धरतीपुत्रों के चेहरे खिल उठे हैं, इसके अलावा भयंकर गर्मी व उमस से भी कुछ राहत मिली है। बुधवार अलसुबह करीब तीन बजे बरसात का सिलसिला शुरू हुआ। शहर में बरसात के कारण सडक़ें व गलियां जल मग्न हो गई। घण्टों बाद पानी की निकासी होने के बाद सडक़ों व गलियोंं में आवागमन सुचारू हुआ। प्रात: स्कूल जाने वाले बच्चों को सडक़ों पर पानी जमा होने के कारण खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि आषाढ़ में बारिश नहीं होने से किसान और आमजन परेशान था। पिछले कुछ दिन से मौसम में बदलाव आया लेकिन बारिश नहीं हो रही थी। आखिरकार सावन के पहले दिन इंद्र देव प्रसन्न हुए।

ट्रेंडिंग वीडियो