scriptन्याय के लिए अस्थियां भी धरने पर | Protest of family persons continue in man suicide case | Patrika News

न्याय के लिए अस्थियां भी धरने पर

locationश्री गंगानगरPublished: Feb 18, 2019 07:03:52 pm

Submitted by:

jainarayan purohit

https://www.patrika.com/sri-ganga-nagar-news/

Protest

युवक के फांसी लगाने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर धरना तीसरे दिन भी जारी

श्रीबिजयनगर.

अब तक आपने न्याय की मांग पर किसी व्यक्ति अथवा उसके परिजनों के धरने पर बैठे होने के बारे में सुना होगा लेकिन कस्बे में एक ऐसा व्यक्ति भी है जिसने परेशान होकर आत्महत्या कर ली लेकिन अब भी न्याय की मांग पर उसकी अस्थियां धरने पर है।
यह मामला कस्बे के शास्त्री मार्केट में पिछले दिनों दुकान में फांसी लगाकर युवक के आत्महत्या करने से जुड़ा है। युवक संदीप पुत्र रतन लाल ने शास्त्री मार्केट स्थित अपनी दुकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में परिजनों ने सोमवार को तीसरे दिन भी पुलिस थाने के बाहर धरना लगाए रखा। परिजनों ने सोमवार को धरनास्थल पर मृतक की अस्थियां भी रख दीं। मृतक के चचेरे भाई रवि गहलोत का कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं होती, तब तक अस्थियां यहीं रखकर धरना जारी रखेंगे। गौरतलब है कि 10 फरवरी को वार्ड सोलह निवासी युवक संदीप पुत्र रतनलाल ने शास्त्री मार्केट में दुकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसके पास मिले सुसाइड नोट में पांच जनों पर प्रताडऩा का आरोप था। वहीं, पुलिस ने इस मामले में सोमवार शाम एक आरोपी पवन को गिरफ्तार कर लिया।

ट्रेंडिंग वीडियो