script

‘कृपा करो दीन के दाते,मेरा गुण अवगुण ना विचारो कोई’

locationश्री गंगानगरPublished: Sep 17, 2019 01:17:14 am

Submitted by:

yogesh tiiwari

Please bless me…..कस्बे में सोमवार को गुरमत समागम के दूसरे दिन भी दीवान सजा।

‘कृपा करो दीन के दाते,मेरा गुण अवगुण ना विचारो कोई’

‘कृपा करो दीन के दाते,मेरा गुण अवगुण ना विचारो कोई’

-रागी ढाडी जत्थों द्वारा गुर महिमा का बखान किया
गजसिहपुर (श्रीगंगानगर). कस्बे में सोमवार को गुरमत समागम के दूसरे दिन भी दीवान सजा। इसमें रागी और ढाडी जत्थों ने ‘कृपा करो दीन के दाते,मेरा गुण अवगुण ना विचारो कोई’ इत्यादि गुरु महिमा से ओतप्रोत शब्दों से संगत को निहाल कर दिया। गुरुद्वारा परिसर में विशाल पांडाल में सजे दीवान में रागी ढाडी जत्थों ने दशम गुरुओं की वाणी से रूबरू करवाते हुए सिखों के गौरवशाली इतिहास का बखान किया। ज्ञानी भाई जसवंत सिंह गुरुद्वारा मन्जी साहिब, रागी भाई वरिंदर सिंह अमृतसर, भाई बलवीर सिंह पारस व ढाडी जत्था बीबियां, भाई सरूप सिंह कडिय़ारा, रागी जत्था फुमन सिंह, रागी जत्था गुरुद्वारा सिंह सभा गजसिहपुर सहित पंजाब व दिल्ली से आए अन्य रागी ढाडी जत्थे व कथा वाचक गौरवमयी सिख इतिहास व गुरुओं की वाणी और संदेश से संगत को निहाल किया। गुरुद्वारा सिंह सभा में 73 वें तीन दिवसीय महान गुरमत समागम दूसरे दिन आस पास क्षेत्र सहित अन्य प्रांतों से संगत यहां पहुंची और गुरु दरबार में मत्था टेककर मन्नतें मांगी। समागम कार्यक्रमों के अनुसार मंगलवार को पाठ का भोग पड़ेगा।
————————
महान अमृत संचार आज
गुरुद्वारा सिंह सभा में महान अमृत संचार मंगलवार को होगा। जिसमें अमृतसर से पधारने वाले पांच प्यारे गुरु के सिक्खों को अमृत पान करवाकर पांच ककार भेंट करेंगे। अमृत संचार के लिए प्रबंध कमेटी ने तैयारिया पूर्ण कर ली हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो