script

पर्यावरण संरक्षण का संकल्प, बच्चों ने किया पौधरोपण

locationश्री गंगानगरPublished: Jul 20, 2019 09:17:34 pm

Submitted by:

Krishan chauhan

http://bit.ly/2XPG6OQ
 

government school

पर्यावरण संरक्षण का संकल्प, बच्चों ने किया पौधरोपण

पर्यावरण संरक्षण का संकल्प, बच्चों ने किया पौधरोपण

-गांव 67 आरबी के सरकारी स्कूल में किया पौधरोपण

श्रीगंगानगर. रायसिंहनगर क्षेत्र के राजकीय उत्कृष्ट (government school) उच्च प्राथमिक विद्यालय 67 आरबी में ५० बच्चों ने एक-एक पौधा लगाया। हर बच्चें ने पौधरोपण के बाद पौधे का रख-रखाव करने का संकल्प लिया। पौधे स्कूल में खेल मैदान के चारों तरफ विद्यालय वाटिका व हरित विद्यालय योजना के तहत 50 छायादार पौधे बच्चों ने लगाए। पंजाबी विषय के अध्यापक लक्ष्मण भाटी ने बच्चों को पौधरोपण (Plow plantation) के उद्देश्य, पर्यावरण (Resolution) के प्रति जागरूकता रखने का संदेश दिया। अध्यापक हरीराम स्वामी ने बच्चों को विद्यालय की सहशैक्षिक गतिविधियों में पर्यावरण संरक्षण की अवधारणा की अनिवार्यता व शारीरिक शिक्षक कैलाश भांभू ने पर्यावरण संरक्षण के संबंध में जानकारी दी। विद्यालय की एसएमसी अध्यक्ष डूंगरराम ने (sriganganagar hindi news) बच्चों को तब तक अपने अपने पौधे की देखभाल करने के लिए कहा जब तक बच्चों के स्वयं की लंबाई के (rajasthan patrika news) बराबर पौधे नहीं हो जाए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मेजर सिंह ने कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को एक एक पौधा वितरित किया। विद्यालय के सौंदर्यीकरण में पौधों का महत्व बताया गया और आगामी दिनों में विद्यालय में फूलदार पौधे लगाने के लिए पौधे उपलब्ध करवाने का वादा भी बच्चों से किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो