script

शहीदों को किया नमन, उठी कार्रवाई की मांग

locationश्री गंगानगरPublished: Feb 15, 2019 08:00:49 pm

Submitted by:

jainarayan purohit

https://www.patrika.com/sri-ganga-nagar-news/

Pulwama

शहीदों को किया नमन, उठी कार्रवाई की मांग

सूरतगढ़.
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आंतकी हमले में सीआरपीएफ के शहीद हुए 42 जवानों को क्षेत्र में विभिन्न संगठनों व नागरिकों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। वही घायलों के स्वस्थ होने की भी कामना की गई। इस मौके पर सभी ने केन्द्र सरकार से के समाज कंटकों के खिलाफ ठोस कदम उठाने की भी मांग की। क्षेत्र के पुलिस थानों के साथ साथ सीआरपीएफ कैम्प में भी शहीद हुए जवानों के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इसी तरह ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में भी कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर शहीद हुए जवानों को याद किया। इस मौके पर उन्होंने केन्द्र सरकार से समाज कंटकों के खिलाफ ठोस कार्यवाही करने की मांग की।
जिले के विभिन्न हिस्सों में पुलवामा हमले की निंदा की गई। रायसिंहनगर में अधिवकताओं ने पाकिस्तान का झंडा जलाकर विरोध जताया। पाकिस्तान का झंडा जलाया तथा पाक विरोधी नारे लगाए गए। जैतसर में सेना भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं ने पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

ट्रेंडिंग वीडियो