scriptपानी की बारी को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष, पांच घायल | pani ki baaree ko lekar do guton mein khoonee sangharsh, paanch ghayal | Patrika News

पानी की बारी को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष, पांच घायल

locationश्री गंगानगरPublished: Nov 15, 2018 03:55:12 pm

Submitted by:

Rajaender pal nikka

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/
 

irrigation

पानी की बारी को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष, पांच घायल

पानी की बारी को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष, पांच घायल
सूरतगढ़.सदर थाना क्षेत्र के गांव चार एसएचपीडी में सिंचाई पानी की बारी को लेकर दो गुटों में गुुरुवार को खूनी संघर्ष हुआ। इस मामले में दोनों पक्षों के पांच जने गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी घायलों को यहां ट्रोमा सेंटर लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को श्रीगंगानगर रेफर कर दिया।
सदर थाना के एएसआई बृजलाल ने बताया कि गांव 4 एसएचपीडी में गणपतराम मेघवाल व उसके परिजन खेत में सिंचाई पानी की बारी गत पर्ची के अनुसार लगाना चाहता था, जबकि गौरखाराम व अन्य नई पर्ची के अनुसार अपने खेत में पानी लगाने का प्रयास कर रहे थे।
इस मामले को लेकर गुरुवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। इसमें लाठियां व गण्डासी से भी वार करने के आरोप लगाए जा रहे हैं। इस मामले में एक पक्ष के गौरखाराम(50), उसके पुत्र बलवीर सिंह(32), सोहनलाल (40) व बलविन्द्र सिंह(45) पुत्र प्र्रीतम सिंह तथा दूसरे गुट के गोपीराम(52) पुत्र गणपत मेघवाल घायल हो गया। घायलों को राजकीय चिकित्सालय के ट्रोमा सेंटर लाया गया।
जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को श्रीगंगागनगर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घायल बलविन्द्र सिंह के पर्चा बयान पर मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो