scriptशहीद भगतसिंह महाविद्यालय के सरकारीकरण को लेकर आंदोलन की तैयारी | Movement started to make SBS college a govt institution | Patrika News

शहीद भगतसिंह महाविद्यालय के सरकारीकरण को लेकर आंदोलन की तैयारी

locationश्री गंगानगरPublished: Jan 03, 2019 09:29:17 pm

Submitted by:

jainarayan purohit

https://www.patrika.com/sri-ganga-nagar-news/

Protest

शहीद भगतसिंह महाविद्यालय के सरकारीकरण को लेकर आंदोलन की तैयारी

एसएफआई ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

2013 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने कर दिया था सरकारी

रायसिंहनगर.

शहीद भगतसिंह महाविद्यालय के सरकारीकरण की मांग को लेकर आंदोलन की तैयारियां शुरू हो गई है। एसएफआई ने गुरुवार को उपखंड अधिकारी के माध्यम से राज्य सरकार को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में महाविद्यालय का सरकारीकरण पुन: किए जाने की मांग की गई।
राज्य कमेटी के सदस्य रवि मालिया ने बताया कि शहीद भगत सिंह कॉलेज के सरकारीकरण, राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों के रिक्त पद भरने, बेरोजगारी भत्ता 3500 रुपए देने, सरकारी स्कूलों में अध्यापकों के खाली पद भरने, लंबित छात्रवृत्ति शीघ्र जारी करने आदि की मांग की। सदस्यों का आरोप है कि शहीद भगतसिंह कॉलेज को 2013 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने सरकारी कर दिया था, लेकिन उसके बाद सत्ता में आई भाजपा सरकार ने इसे डीनोटिफाई कर दिया।
जिससे महाविद्यालय बंद होने के कगार पर पहुंच गया है। इस मौके पर महादेव बिश्नोई ने भी छात्रों को संबोधित किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो