scriptलालगढ़ जाटान के तेज गेंदबाज विकास का रणजी में चयन | Lalgarh Jatan fast bowler in Ranji selection | Patrika News
श्री गंगानगर

लालगढ़ जाटान के तेज गेंदबाज विकास का रणजी में चयन

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

श्री गंगानगरSep 25, 2018 / 06:38 pm

Rajaender pal nikka

लालगढ़ जाटान.

हैंडबॉल और बास्केटबॉल के बाद अब लालगढ़ जाटान का नाम क्रिकेट से भी जुड़ गया है। यहां के विकास झोरड़ का राजस्थान रणजी टीम में चयन हुआ है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज विकास की गुड लेंथ बाउंसर बल्लेबाजों को परेशानी में डालती है। इससे पहले विकास विजय हजारे ट्राफी में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
वे दस साल से निरंतर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने जिला क्रिकेट संघ की एकेडमी में प्रशिक्षण लिया है। इसके अलावा विकास का 2015 में राजस्थान अंडर- 19 टीम में चयन हुआ। उसके बाद 2017 में अंडर- 23 टीम में भी वे चयनित हुए। इस प्रतियेागिता में उन्होंने चार मैचों में 13 विकेट लिए थे।

विकास श्रीगंगानगर के पहले गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने बीसीसीआई की अंडर- 23 के टॉप 10 गेंदबाजों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विकास ने 2016-17 में एमआरएफ पेस एकेडमी चेन्नई में भी प्रशिक्षण प्राप्त किया। गेंदबाजी प्रशिक्षण शिविर में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ ने विकास को प्रशिक्षण दिया।
विकास भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह तथा ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन को आदर्श मानते हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान टीम के तेज गेंदबाज अनिकेत चौधरी के चोटिल होने के बाद चयनकर्ताओं ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज झोरड़ को टीम में शामिल किया। जो सोमवार को टीम से जुड़ गए हैं। विकास का चयन होने पर उनके घर और लालगढ़ गांव में खुशी की लहर है।

हैंडबॉल और बास्केटबॉल के बाद अब लालगढ़ जाटान का नाम क्रिकेट से भी जुड़ गया है। यहां के विकास झोरड़ का राजस्थान रणजी टीम में चयन हुआ है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज विकास की गुड लेंथ बाउंसर बल्लेबाजों को परेशानी में डालती है। इससे पहले विकास विजय हजारे ट्राफी में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
वे दस साल से निरंतर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने जिला क्रिकेट संघ की एकेडमी में प्रशिक्षण लिया है। इसके अलावा विकास का 2015 में राजस्थान अंडर- 19 टीम में चयन हुआ। उसके बाद 2017 में अंडर- 23 टीम में भी वे चयनित हुए। इस प्रतियेागिता में उन्होंने चार मैचों में 13 विकेट लिए थे।

Hindi News/ Sri Ganganagar / लालगढ़ जाटान के तेज गेंदबाज विकास का रणजी में चयन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो