scriptखेतों में हल जोतकर परिवार चलाने वाले किसान के बेटे ने जीता सोना | farmer son won gold Medal | Patrika News

खेतों में हल जोतकर परिवार चलाने वाले किसान के बेटे ने जीता सोना

locationश्री गंगानगरPublished: Jan 18, 2019 05:52:39 pm

Submitted by:

Rajaender pal nikka

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/

farmer son won gold Medal

खेतों में हल जोतकर परिवार चलाने वाले किसान के बेटे ने जीता सोना

भूटान में हुई चार देशों की कबड्डी प्रतियोगिता में 31 पीएस के रैडर आकाशदीप सिंह ने मनवाया लोहा

रायसिंहनगर. खेती कर अपने परिवार का गुजर बसर कर रहे अमरजीत सिंह व उसकी गृहणी पत्नी हरपाल कौर ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनके घर में कबड्डी का अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी पल बढ़ रहा है। पिछले साल जनवरी में चक 31 पीएस के आकाशदीप का चयन कबड्डी की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन हुआ था।
तब आकाशदीप अपने ननिहाल हरियाणा से खेले थे। इसी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर उसका चयन भूटान के गोम्टू में 11 से 13 जनवरी के बीच हुए प्रथम दक्षिण एशियाई खेलों के लिए चयन हो गया। करीब एक साल की कड़ी मेहनत के बाद भारतीय टीम में चयन करवाने के बाद आकाशदीप को टीम में मुख्य रैडर का दर्जा हासिल हुआ।
चार देशों की इस खेल प्रतियोगिता में नेपाल, भुटान, बांग्लादेश व भारत की टीमों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता का फाइनल भारत ने बांग्लादेश को पराजित कर जीता। इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर चक 31 पीएस के आकाशदीप को गोल्ड मेडल से नवाजा गया। आकाशदीप स्थानीय संजीवनी कॉलेज का बीए प्रथम वर्ष का छात्र है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो