script

सडक़ पर खुली पड़ी डीपी ले सकती है जान

locationश्री गंगानगरPublished: Sep 16, 2019 03:03:31 am

Submitted by:

yogesh tiiwari

DPs can take life… विद्युत निगम की लापरवाही हादसे को निमंत्रण दे रही है।

सडक़ पर खुली पड़ी डीपी ले सकती है जान

सडक़ पर खुली पड़ी डीपी ले सकती है जान

-जानबूझकर अनजान बने हुए हैं विद्युत निगम के कार्मिक
चक 10 सरकारी(श्रीगंगानगर). विद्युत निगम की लापरवाही हादसे को निमंत्रण दे रही है। चक 14 एसडी में मुख्य सडक़ के किनारे पर लगी डीपी का एक पोल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने से उस पर लगा इंसुलेटर लटक रहा है। चक वासियों का कहना है कि करीब एक माह पूर्व 11 हजार किलोवॉट के तार में जोरदार स्पार्किंग हुआ था। जिससे डीपी के एक पोल का अंदर का लोहा तक पिघल गया था जिससे पोल का ऊपरी छोर टूट गया जिसके सहारे हाईटेंशन लाइन का तार लटका हुआ है। यह डीपी मुख्य सडक़ के किनारे पर लगी हुई है और इस पर लगा तार सडक़ के ऊपर से गुजरता है। सडक़ पर पूरा दिन आवागमन लगा रहता और यह तार टूट कर कभी भी गिर सकता है जिससे बड़ा हादसा होने का अंदेशा बना हुआ है। ग्रामीण जगजीत सिंह, दारा सिंह, पिरासिंह आदि ग्रामीणों के अनुसार निगम अधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा।

ट्रेंडिंग वीडियो