script

दत्तक पुत्री ने दी पिता को मुखाग्रि, निभाई बेटे की सभी जिम्मेदारियां

locationश्री गंगानगरPublished: Jul 11, 2019 01:41:20 pm

Submitted by:

jainarayan purohit

मन्नीवाली.

cremation

दत्तक पुत्री ने दी पिता को मुखाग्रि, निभाई बेटे की सभी जिम्मेदारियां

गांव में गुरुवार को एक बेटी ने अपने पिता के प्रति अपने सभी दायित्वों का निर्वहन किया। कैंसर से पिता की मौत के बाद न केवल उन्हें कंधा देकर अंतिम यात्रा पूरी करवाई बल्कि उन्हें मुखाग्रि भी दी।
यह बेटी है गांव की पूजा रानी। गांव के डाक विभाग में कार्यरत रहे धर्मपाल बागोरिया ने संतान नहीं होने पर भाई की पुत्री यानी भतीजी पूजा को गोद ले लिया। बाद में धर्मपाल कैंसर से पीडि़त हो गए। बीमारी से जूझते हुए बुधवार शाम उनकी मौत हो गई। धर्मपाल के संतान नहीं होने पर विकल्प तलाशे जाने लगे। इस पर परिजनों ने पुत्री से अंतिम संस्कार करवाने का निर्णय किया। इसके बाद दत्तक पुत्री पूजा रानी पिता धर्मपाल को कंधा देकर कल्याण भूमि तक लाई तथा वहां उनका अंतिम संस्कार भी किया।
कैंसर से हुई मौत से फैली दहशत
जिले में कैंसर रोगी गांव मन्नीवाली में काफी अधिक हैं। गांव के उपस्वास्थ्य केंद्र के पंजीकरण के अनुसार मन्नीवाली में पिछले वर्ष पांच सितम्बर से अब तक पांच लोग कैंसर के शिकार हो चुके हैं तथा 18 उपचाराधीन हैं । यहां दूषित जल के कारण कैंसर फैल रहा है तथा प्रशासन के बचाव के लिए पर्याप्त प्रबंध नहीं करने से दहशत का माहौल है।

ट्रेंडिंग वीडियो