script‘राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामे से निपटाए मामले’ | 'Cases dealt with Rajiname in National Lok Adalat | Patrika News

‘राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामे से निपटाए मामले’

locationश्री गंगानगरPublished: Sep 14, 2019 06:53:30 pm

Submitted by:

Ajay bhahdur

राष्ट्रीय लोक अदालत में मुख्यालय पर सभी न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य 60 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जिनमें से कुल 11 प्रकरणों में राजीनामा के माध्यम से 5,92,477 रुपए के आवार्ड पारित किए गए। इसी प्रकार अन्य राजीनामे योग्य सिविल मामले में 30,000 रुपए के अवार्ड पारित किए गए।

‘राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामे से निपटाए मामले’

‘राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामे से निपटाए मामले’

अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर). ताल्लुका विधिक सेवा समिति के तत्वाधान में राष्ट्र्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस लोक अदालत में मुख्यालय पर दो बैंचो का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महावीर सिंह चारण एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट सुजीत कुमार तंवर अध्यक्ष के रूप में मौजूद थे। ताल्लुका विधिक सेवा समिति के सचिव विकास कुमार ने बताया कि आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की दोनों बैचों में अधिवक्ता रामेश्वर डाल तथा राजेश डाल ने बतौर सदस्य सेवाएं दी। राष्ट्रीय लोक अदालत में मुख्यालय पर सभी न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य 60 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जिनमें से कुल 11 प्रकरणों में राजीनामा के माध्यम से 5,92,477 रुपए के आवार्ड पारित किए गए। इसी प्रकार अन्य राजीनामे योग्य सिविल मामले में 30,000 रुपए के अवार्ड पारित किए गए। बैंकों से संबंधित प्रि लिटीगेशन के कुल 32 प्रकरणों का निस्तारण किया गया, जिनमें राजीनामा के माध्यम से 54,82,153 रुपए के अवार्ड पारित कर किसानों एवं आमजन को राहत प्रदान की गई। इस अवसर पर तिलकराज चुघ,पवन अरोड़ा,अनिल गक्खड़ सहित अन्य अधिवक्तागण तथा विजय गिल्होत्रा,तुलशा राम,धीरज पाल सहित अन्य न्यायिक कर्मचारी उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो