scriptशराब व्यवसायी के आत्महत्या मामले में चार जनो के खिलाफ मामला दर्ज, गिरफ्तारी पर शव उठाने के लिए अड़े समाज के लोग, बीकानेर रोड पर लगाया जाम | case registered against four people in wine bussinessman suicide case. | Patrika News

शराब व्यवसायी के आत्महत्या मामले में चार जनो के खिलाफ मामला दर्ज, गिरफ्तारी पर शव उठाने के लिए अड़े समाज के लोग, बीकानेर रोड पर लगाया जाम

locationश्री गंगानगरPublished: Jan 07, 2019 09:23:07 pm

Submitted by:

jainarayan purohit

https://www.patrika.com/sri-ganga-nagar-news/

suicide

शराब व्यवसायी के आत्महत्या मामले में चार जनो के खिलाफ मामला दर्ज, गिरफ्तारी पर शव उठाने के लिए अड़े समाज के लोग, बीकानेर रोड पर लगाया जाम

सूरतगढ़.

शराब व्यवसायी संजय धुआ के रविवार रात खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने के मामले में सोमवार को पुलिस ने चार जनों के खिलाफ आत्महत्या दुष्प्रेरण का मामला दर्ज किया है। मृतक के भाई पवन धुआ की रिपोर्ट पर पुलिस ने पदमपुर निवासी जितेश धींगरा और उसके भाई गोल्डी धींगरा पुत्र सोमनाथ तथा सूरतगढ़ के पंडित विजेंद्र शास्त्री और सुशील कुमार के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुषप्रेरित करने के आरोप में मामला दर्ज किया।
वहीं सोमवार सुबह बड़ी संख्या में समाज के लोग और अन्य नागरिक राजकीय चिकित्सालय में एकत्र हो गये। पुलिस की मौजूदगी में व्यवसायी के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। लेकिन समाज के लोगों ने चारों आरोपितों की गिरफ्तारी होने तक शव उठाने से इंकार कर दिया। सूचना मिलने पर प्रशिक्षु आरपीएस आशीष कुमार, सिटी थानाधिकारी निकेत पारीक व सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र पचार मौके पर पहुंचे और समाज के लोगों से वार्ता की।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीमें मौके पर भेजी गई है, शीघ्र ही सभी नामजद को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके कुछ देर बाद अरोड़वंश समाज के लोगों और मृतक संजय धुवा के परिजनों ने बीकानेर रोड पर जाम लगा दिया। बाद में पुलिस ने समाज के लोगों से समझाइश की तथा मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद जाम हटाया गया तथा परिजन और समाज के लोग शव के अंतिम संस्कार के लिए सहमत हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो