scriptलोक देवता बाबा रामदेव के लगाई धोक | Baba Ramdev mela in Sriganganagar | Patrika News

लोक देवता बाबा रामदेव के लगाई धोक

locationश्री गंगानगरPublished: Sep 19, 2018 06:03:34 pm

Submitted by:

jainarayan purohit

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

Religion

लोक देवता बाबा रामदेव के लगाई धोक

श्रीगंगानगर.

लोक देवता बाबा रामदेव का मेला बुधवार को श्रद्धा और उल्लास के साथ भरा। हर साल की तरह मेले में शहर और गांवों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन कर मन्नतें मांगी। मन्दिर में श्रद्धालुओं का धोक लगाने का क्रम मंगलवार शाम से ही शुरू हो गया था। सुखाडिय़ा सर्किल के नजदीक बाबा रामदेव मंदिर में मुख्य मेला भरा, इसके बाहर काफी अस्थाई दुकानें सजी, मंदिर की आकर्षक सजावट की गई।

सेठ सुगनचंद चितलांगिया चेरिटेबल ट्रस्ट एवं मंदिर प्रबन्धन ने मेले के लिए विशेष तैयारियां की। पुजारी हरलाल जोशी ने बताया कि बुधवार सुबह चार बजे आरती के साथ धोक लगाने का सिलसिला शुरू हो गया। इस दौरान प्रतिमा का विशेष श्रृंगार किया गया। भीड़ को देखते हुए पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया। वहीं मदन विहार स्थित बाबा रामदेव मंदिर के पुजारी लक्ष्मीनारायण उपाध्याय ने बताया कि बाबा का विशेष श्रृंगार किया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान रखने के लिए कार्यकर्ताओं ने जिम्मेवारियां संभाली है।
शिव चौक व सुखाडिय़ा सर्किल तक वाहनों की नो-एंट्री

बाबा रामदेव के मेले में व्यवस्था बनाए रखने के लिए बुधवार को शिव चौक व सुखाडिय़ा सर्किल के बीच वाहनों का आवागमन पूर्णतया बंद रहा। यातायात प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि इस दौरान सभी भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहा। हनुमानगढ़ व सूरतगढ़ से आने-जाने वाली बसों का आवागमन जस्सा सिंह मार्ग से हुआ। पंजाब को जाने व आने वाली बसों करणपुर अंडरपास एवं तीन पुली होकर आवागमन रहा। सादुलशहर से आने वाली बसों का आवागमन शुगर मिल एरिया के पास से रहा। मीरा चौक, शांति स्तंभ, भाटिया पेट्रोल पंप, बीरबल चौक, रविन्द्र पथ से बसों व भारी वाहनों का आवागमन बंद रहा।
लोक देवता बाबा रामदेव का मेला बुधवार को श्रद्धा और उल्लास के साथ भरा। हर साल की तरह मेले में शहर और गांवों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन कर मन्नतें मांगी। मन्दिर में श्रद्धालुओं का धोक लगाने का क्रम मंगलवार शाम से ही शुरू हो गया था। सुखाडिय़ा सर्किल के नजदीक बाबा रामदेव मंदिर में मुख्य मेला भरा, इसके बाहर काफी अस्थाई दुकानें सजी, मंदिर की आकर्षक सजावट की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो