scriptमौसमी बीमारियों से बचाव के लिए आयुर्वेद विभाग हुआ सतर्क, पिलाया काढ़ा | Ayurved department camp in Anupgarh | Patrika News

मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए आयुर्वेद विभाग हुआ सतर्क, पिलाया काढ़ा

locationश्री गंगानगरPublished: Nov 04, 2018 06:10:58 pm

Submitted by:

jainarayan purohit

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/

Health

मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए आयुर्वेद विभाग हुआ सतर्क, पिलाया काढ़ा

अनूपगढ़.
शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुर्वेद विभाग की ओर से चिकित्सा शिविर लगाया गया। शुरुआत आयुर्वेद विभाग की ब्लॉक प्रभारी सीमा चौहान ने भगवान धनवंतरी के चित्र के समक्ष पूजा अर्चना कर की। शिविर के दौरान मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए काढ़ा पिलाया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रभारी चौहान ने बताया कि नीम, तुलसी, गिलोय, चंदन, कंटकारी तथा द्राक्षा सहित 40 जडी बूटियों से इस काढ़े बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि काढ़े के सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है तथा मौसमी बीमारियों से बचा जा सकता है। पड़ोस की मंडी घडसाना में लगातर फैल रहे डेंगू के कारण लोगों ने बचाव की दृष्टि से काढ़ा पिया तथा शिविर का लाभ उठाया।
शिविर में ब्लॉक नोडल अधिकारी डॉ. सीमा चौहान, डॉ. मोहन लाल गुप्ता, भुवनेश छाबड़ा, रोवर लीडर रमेश शेवकानी, स्थानीय संघ सचिव राजाराम डाल, आयुर्वेद नर्स अंजू कुमारी, डॉ. विनोद चौहान, डॉ. पवन गोयल, मुकंद बाघला, सुरेंद्र रानोलिया तथा डॉ. गुरप्रीत सिंह मौजूद थे।
साधारण बुखार होने पर घबराए नही

ब्लॉक प्रभारी चौहान ने बताया कि साधारण बुखार या वायरल होने पर घबराएं नहीं तुरंत चिकित्सालय में आकर चिकित्सक से परामर्श लेंवे। शिविर में कंपाउंडर वेद प्रकाश,ज्योति कंकर, लाल चंद नाखवां सहित अन्य लोगों ने सेवाएं दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो