scriptWater Problem Bharatpur Dist. : तेज गर्मी से पानी की किल्लत शुरू, विरोध में महिलाएं चढ़ी पानी की टंकी पर | Patrika News
खास खबर

Water Problem Bharatpur Dist. : तेज गर्मी से पानी की किल्लत शुरू, विरोध में महिलाएं चढ़ी पानी की टंकी पर

जयपुर। प्रदेश में तेज गर्मी के साथ ही पानी की किल्लत शुरू हो गई है। सरकार चुनाव में व्यस्त है। सूखे कंठ पानी के लिए जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। कहीं जलदाय विभाग के कार्यालय के बाहर मटका फोड़ प्रदर्शन हो रहे हैं तो कहीं महिलाएं पानी की टंकी पर चढ़ कर विरोध जता रही […]

जयपुरApr 25, 2024 / 09:22 am

Mohan Murari

जयपुर। प्रदेश में तेज गर्मी के साथ ही पानी की किल्लत शुरू हो गई है। सरकार चुनाव में व्यस्त है। सूखे कंठ पानी के लिए जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। कहीं जलदाय विभाग के कार्यालय के बाहर मटका फोड़ प्रदर्शन हो रहे हैं तो कहीं महिलाएं पानी की टंकी पर चढ़ कर विरोध जता रही हैं। आज सवेरे भरतपुर जिले के भुसावर में महिलाओं ने पानी नहीं आने पर विरोध जताया। महिलाएं विरोध करते हुए आज सवेरे पानी की टंकी पर चढ़ गई और जमकर नारेबाजी की। इस पर प्रशासन ने समझाइश की, लेकिन खबर लिखे जाने तक विरोध कर रही महिलाएं पानी की टंकी पर जमी हुई हैं।
जानकारी के अनुसार, भरतपुर जिले के भुसावर कस्बे में इन दिनों पानी की भारी किल्लत चल रही है। लोगों को जरूरत के मुताबिक भी पानी नहीं मिल रहा है। कई बार ​शिकायत भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से आज सवेरे कस्बे के लोग आक्रो​शित हो गए और लोगों ने जलदाय विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने पानी की टंकी पर चढ़ कर नारेबाजी की और विरोध जाताया। लोगों ने जलदाय विभाग कार्यालय के मैन गेट पर ताला लगा दिया। सूचना पर जलदाय विभाग के अ​धिकारी मौके पर पहुंचे औैर लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग पानी की मांग पर अड़े हुए हैं। खबर लिखे जाने तक महिलाएं पानी की टंकी पर चढ़ी हुई हैं और विरोध जता रही हैं।

Home / Special / Water Problem Bharatpur Dist. : तेज गर्मी से पानी की किल्लत शुरू, विरोध में महिलाएं चढ़ी पानी की टंकी पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो