scriptआजादी का अमृत महोत्सव: हर घर तिरंगा का आह्वान, बांटे 1100 झंडे | Tricolor call for every house, distribute 1100 tricolors | Patrika News
जयपुर

आजादी का अमृत महोत्सव: हर घर तिरंगा का आह्वान, बांटे 1100 झंडे

वार्ड 48 के पार्षद कार्यालय में आयोजन

जयपुरAug 12, 2022 / 02:59 am

Amit Pareek

आजादी का अमृत महोत्सव: हर घर तिरंगा का आह्वान, बांटे 1100 तिरंगे

वार्ड 48 के पार्षद कार्यालय में तिरंगों के साथ लोग।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शहर में हर दिन देशप्रेम से ओत-प्रोत कार्यक्रम हो रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा आह्वान को ध्यान में रख शहरभर में झंडों की खूब बिक्री हो रही है। वहीं तिरंगे बांटे जा रहे हैं। इसी के तहत ग्रेटर नगर निगम के वार्ड 48 के पार्षद कार्यालय में 1100 तिरंगे बांटे गए। पार्षद कुमकुम शक्तावत ने बताय कि 13 से 15 अगस्त तक वार्ड के सभी लोग तिरंगा फहराएं इसी को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय ध्वज बांटे जा रहे हैं। कार्यक्रम में शक्ति सिंह मानपुरा, सीताराम सिंह, अशोक लाटा, गिरधारी सिंह, अजीत सिंह, वीरेंद्र सिंह, दीपक माथुर, भवानी सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।
मुहिम को मजबूत करने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से 13 से 15 अगस्त के बीच अपने-अपने घरों में राष्ट्रध्वज फहराकर हर घर तिरंगा मुहिम को मजबूत करने की अपील की थी। पीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि यह मुहिम तिरंगे के साथ हमारे जुड़ाव को गहरा करेगी।
तिरंगा पथ संचालन 14 को

आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के मौके पर शहर अनूठे तिरंगा पथ संचालन का साक्षी बनेगा। रविवार सुबह 10.15 बजे होने वाले इस आयोजन के दौरान एक सौ ग्यारह (111) मीटर लंबे तिरंगे के साथ झाडख़ंड मोड़ जनरल सगत सिंह सर्कल से पथ संचलन की शुरुआत होगी। पथ संचलन खातीपुरा तिराहा से चांदबिहारी नगर, के5सी स्कीम, लाल मंदिर, सफेद मन्दिर होते हुए खिरणी फाटक ओवर ब्रिज के नीचे पार्षद कार्यलय पहुंचेगा जहां राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। पथ संचलन में हिस्सा लेने वाले ड्रेस कोड में नजर आएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो