script

बाल विवाह के मामले में छह गिरफ्तार

locationचेन्नईPublished: Oct 30, 2018 12:35:20 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

बाल विवाह के मामले में तिरुपरमकुंड्रम पुलिस ने रविवार को वर और छह लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें मैरिज हॉल का मालिक भी शामिल है।

मदुरै. बाल विवाह के मामले में तिरुपरमकुंड्रम पुलिस ने रविवार को वर और छह लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें मैरिज हॉल का मालिक भी शामिल है। पुलिस ने यह कार्रवाई महिला कल्याण अधिकारी वी. राजेश्वरी की शिकायत पर की। मदुरै से दूर तिरुपरमकुंड्रम स्थित उत्तिरापांडी के तंगमिनल हॉल में यह शादी हुई। यहां एक १७ वर्षीया नाबालिग लडक़ी का विवाह हो रहा था।
पुलिस का कहना है कि लडक़ी नाबालिग है यह पहचान कर पाने में अक्षम रहने के कारण हॉल मालिक को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस ने वर-वधू के परिजनों को भी गिरफ्त में लिया है। वर की पहचान एम. कार्तिक (२४) के रूप में हुई है जो एक रिक्शा चालक है। परिजनों ने लडक़ी की उम्र १८ वर्ष बताई लेकिन जांच में पता चला कि उसकी उम्र १७ साल ही है। उसने कक्ष दसवीं में पढ़ाई छोड़ दी थी। उसने कक्ष दसवीं में पढ़ाई छोड़ दी थी।

ट्रेंडिंग वीडियो