scriptदेश में गर्मियों में रेकॉर्ड समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा रेलवे | Railways will operate record number of summer special trains in summer | Patrika News
कोटा

देश में गर्मियों में रेकॉर्ड समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा रेलवे

गर्मियों के मौसम में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा, भोपाल व जबलपुर मंडल में 162 स्पेशल और अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन करेगा। देशभर में इस बार गर्मियों में रेकॉर्ड 9,111 स्पेशल व अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। यह अब तक गर्मियों में किए जाने वाले ट्रेनों में सबसे ज्यादा है।

कोटाApr 20, 2024 / 08:28 pm

Deepak Sharma

Special Train

Special Train

गर्मियों के मौसम में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा, भोपाल व जबलपुर मंडल में 162 स्पेशल और अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन करेगा। देशभर में इस बार गर्मियों में रेकॉर्ड 9,111 स्पेशल व अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। यह अब तक गर्मियों में किए जाने वाले ट्रेनों में सबसे ज्यादा है।
कोटा मंडल के जनसंपर्क अधिकारी रोहित मालवीय ने बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे (कोटा, भोपाल, जबलपुर रेल मंडल) की ओर से 162, मध्य रेलवे 488, पूर्वी रेलवे 254, पूर्व मध्य रेलवे 1003, पूर्वी तट रेलवे 102, उत्तर मध्य रेलवे 142, पूर्वोत्तर रेलवे 244, पूर्वोत्तर सीमा रेलवे 88, उत्तर रेलवे 778, उत्तर पश्चिम रेलवे, 1623, दक्षिण मध्य रेलवे 1012, दक्षिण पूर्व रेलवे, 276, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे 12, दक्षिण पश्चिम रेलवे 810, दक्षिणी रेलवे 239, एवं पश्चिमी रेलवे 1878 सहित कुल 9111 स्पेशल ट्रेनों के फेरों का संचालन किया जाएगा।
2,742 फेर लगाएंगे ज्यादा
देश में गर्मियों में समर स्पेशल ट्रेन और अतिरिक्त ट्रेनें 9111 फेरे लगाएंगे। इस वर्ष स्पेशल ट्रेन 2742 अधिक फेरे लगाएंगी। गत वर्ष गर्मियों में देश भर में समर स्पेशल व अतिरिक्त ट्रेनों ने 6,369 फेरे लगाए थे।

Home / Kota / देश में गर्मियों में रेकॉर्ड समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा रेलवे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो