scriptऑनलाइन एप से दिखेगी बूथ की कतार, नहीं करना होगा मतदान के लिए इंतजार | New App : Innovation of District Administration for the convenience of voters | Patrika News
कोटा

ऑनलाइन एप से दिखेगी बूथ की कतार, नहीं करना होगा मतदान के लिए इंतजार

इस बार मतदाताओं को बूथ की कतार का ऑनलाइन एप से ही पता लग जाएगा। ऐसे में मतदाता अपने बूथ पर भीड़ की िस्थति देख कर कम भीड़ के समय आसानी से मतदान करेगा। जिला निर्वाचन विभाग की ओर से युवाओं को मतदान के प्रेरित करने व गर्मी के मौसम में मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए किया है।

कोटाApr 20, 2024 / 08:29 pm

Deepak Sharma

lok sabha election 2024,

lok sabha election 2024,

इस बार मतदाताओं को बूथ की कतार का ऑनलाइन एप से ही पता लग जाएगा। ऐसे में मतदाता अपने बूथ पर भीड़ की िस्थति देख कर कम भीड़ के समय आसानी से मतदान करेगा। जिला निर्वाचन विभाग की ओर से युवाओं को मतदान के प्रेरित करने व गर्मी के मौसम में मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए किया है।
कोटा जिला निर्वाचन विभाग ने गर्मी के मौसम को देखते हुए और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से शहरी क्षेत्र की तीन विधानसभाओं लाडपुरा, कोटा उत्तर, कोटा दक्षिण में 26 अप्रेल को मतदान के दौरान मतदान केन्द्रों पर कतार की जानकारी मिल सकेगी। वेब पोर्टल Òकामयाब कोटा-सुगम्य क्यूएमएसÓ की व्यवस्था की गई है। इसके माध्यम से मतदाता घर बैठे मतदान केन्द्र पर कतार का सटीक आकलन कर सकेंगे।
ऐसे काम करेगा एप
मतदाता को मतदान केन्द्र पर लगी कतार में मौजूद मतदाताओं की संख्या पता लगाने के लिए वेब पोर्टल कामयाब कोटा-सुगम्य क्यूएमएस लिंक https://www.kamyabkota.com पर क्लिक करना होगा। इसके बाद बूथ में कतार की स्थिति जांचें के ऑप्शन का चयन कर स्वयं के विधानसभा क्षेत्र एवं भाग संख्या का चयन करना होगा। भाग संख्या चयन करते ही उस बूथ पर वोटर्स की संख्या की जानकारी प्राप्त हो जाएगी। उपरोक्त पोर्टल पर प्रत्येक 30 मिनट में मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की सूचना नियमित अपडेट की जाएगी। मतदाता क्यूआर कोड को स्कैन कर वेब पोर्टल पर जाकर भी मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की कतार की स्थिति पता कर सकते हैं।
निर्वाचन विभाग की ओर से मतदाताओं को प्रेरित करने व गर्मी से बचाने के लिए एप का नवाचार किया गया है। इससे मतदाताओं को सुविधा मिलेगी। इसके अलावा घर बैठ भाग संख्या पर मतदाताओं की मौजूदगी की जानकारी मिल सकेगी।
डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, जिला निर्वाचन अधिकारी, कोटा

Home / Kota / ऑनलाइन एप से दिखेगी बूथ की कतार, नहीं करना होगा मतदान के लिए इंतजार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो