scriptएयरपोर्ट पर सोना व इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स जब्त | Gold and electronics gadgets seized at the airport | Patrika News

एयरपोर्ट पर सोना व इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स जब्त

locationचेन्नईPublished: Nov 14, 2018 03:36:21 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

कस्टम विभाग की कार्रवाईकरीब २१ लाख का माल बरामद

gold,airport,electronics,Gadgets,seized,

एयरपोर्ट पर सोना व इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स जब्त

चेन्नई. सीमा शुल्क विभाग ने अण्णा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अलग-अलग घटनाओं में दो यात्रियों के पास से 7.8 लाख रुपए का सोना और 13 लाख रुपए के इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स जब्त किए है। दोनों मामले में जब्त किए गए सोने का वजन 238 ग्राम है। सीमा शुल्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पहली घटना में मंगलवार सुबह कोलंबो से चेन्नई पहुंची फ्लाइट यूएल-125 से आई महिला यात्री फातिमा शानूसा अमरूल फैज (23) के चलने के ढंग से उस पर संदेह हो गया जिसके बाद ससे पूछताछ की गई। तलाशी के दौरान अधिकारियों ने उसके मलाशय से दो सोने की चेन बरामद की जिनका वजन 198 ग्राम तथा कीमत 6.5 लाख है।
दूसरे मामले में अधिकारियों ने एक यात्री के पास से 13 लाख रुपए के इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स और 40 ग्राम सोना जब्त किया है। सूत्रों के अनुसार सोमवार रात कुआलालुम्पुर से एयर एशिया की फ्लाइट संख्या एके- 013 से चेन्नई पहुंचे यात्री मोहम्मद निसम (46) को संदेह होने पर रोका गया और पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान जब उसके सामानों की तलाशी ली गई तो उसके पास से 17 एप्पल वॉच, 10 आईफोन (6एक्स), 6 सिग्मा कैमरा लेंस और रैम तथा 40 ग्राम का सोने का बिस्कुट बरामद हुआ। जब्त सोने की कीमत 1.30 लाख रुपए है। मोहम्मद निसम से कुल 14.3 लाख रुपए का सामान जब्त किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो