script‘सीवरेज व जलापूर्ति एक ही एजेंसी से कराएं’ | 'Get the Sewerage and Water Supply from One Agency' | Patrika News

‘सीवरेज व जलापूर्ति एक ही एजेंसी से कराएं’

locationनागौरPublished: Sep 12, 2018 07:02:12 pm

Submitted by:

Pratap Singh Soni

https://www.patrika.com/nagaur-news/

Ladnun News

लाडनूं. कस्बे के नगरपालिका सभागार में हुई कार्यशाला को सम्बोधित करते एडीएम बिहारी लाल।

आरयूआईडीपी आमुखीकरण कार्यशाला
लाडनूं. नगरपालिका सभागार में बुधवार को आरयूआईडीपी आमुखीकरण कार्यशाला हुई। कार्यक्रम में आरयूआईडीपी के चतुर्थ चरण में लाडनूं में किए जाने वाले सीवरेज कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर डीडवाना बिहारी लाल मीना ने कहा कि कार्यशाला के माध्यम से जनप्रतिनिधियों ने सुझाव दिए हैं। उन्होंने आरयूआईडीपी के अधिकारियों से कहा की प्रोजेक्ट के कार्य उदाहरण साबित होने चाहिए। अधिकारी इस बात का ध्यान रखे कि क्रियान्वयन में तकलीफें कम से कम हो। उन्होंने कहा कि सीवरेज परियोजना में कई प्रकार की दिक्कतें आती है। उपखण्ड अधिकारी रामसिंह राजावत ने कहा कि यह प्रोजेक्ट लाडनूं के लिए बहुत बड़ा है। इसलिए आमजनता इसमें सहयोग करें। नगरपालिका चेयरमैन संगीता पारीक ने कहा कि शहर में पेयजल आपूर्ति व सीवरेज का कार्य एक ही एजेंसी से किया जाना चाहिए। उपाध्यक्ष भाणू खां टाक ने सीवरेज प्रोजेक्ट को लाडनूं के लिए अच्छा व महत्वपूर्ण बताया। इससे पहले आरयूआईडीपी के अधिशासी अभियंता डीके मित्तल ने कार्यशाला के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। खुले सत्र में प्रतिभागियों ने सीवरेज व पेयजल परियोजना के बारे में अपनी जिज्ञासाओं से सम्बंधित जानकारी ली। भाजपा शहर अध्यक्ष हनुमान मल जांगिड़ ने कहा कि पेयजल आपूर्ति व सीवरेज का कार्य एक ही एजेंसी व एक साथ करवाया जाना चाहिए। नरपत सिंह गौड ने कहा कि सीवरेज प्रोजेक्ट कई वर्ष पूर्व स्वीकृत हो चुका था। लेकिन इसको देरी से शुरू किया जा रहा है। गत वर्षों में शहर के अन्दर नई सडक़ें बनाईगईहै। सीवरेज कार्यसे सडक़ें टूटेंगी। इसका खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ेगा। कार्यशाला में पार्षद प्रवीण जोशी, इदरीश खान, नगरपालिका ईओ तोफिक अहमद, ललित कुमार वर्मा आदि ने भी विचार व्यक्त किए।

नहरी पानी की आपूर्ति पर अधिकारियों की बैठक
बोरावड़. कस्बे के मकराना रोड़ स्थित विधायक कार्यालय में मकराना विधायक श्रीराम भींचर ने जलदाय विभाग व नहरी परियोजना के अधिकारियों की बैठक लेकर गांवों को नहरी पानी की आपूर्ति के कार्य को गति देने के निर्देश दिए। विधायक ने बूडसू को नहरी पानी पिलाने के लिए कार्य योजना अनुरुप पाइप लाइन बिछाने के साथ अन्य कार्य जल्द करने, बेसरोली, रामसिया, मनाना सहित आस पास के गांवों में पेयजल की भारी समस्या को ध्यान में रखते हुए नहरी पानी पिलाने की कार्यवाही मे प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की तथा कार्य में गति लाने के लिए निर्देश दिए। इसके साथ ही विधायक कोष से स्वीकृत नलकूपों को जल्द खुदाकर चालू करने के निर्देश दिए जिससे ग्रामीण क्षेत्र में पानी की समस्या से निजात मिल सके। विद्युत निगम के सहायक अभियंता भंवरलाल चौधरी को किसानों के कृषि कनेक्शन, घरेलू कनेक्शन, विद्युत लाइन शिफ्टिंग, विधायक कोष से स्वीकृत नलकूपों व विभाग के नलकूपों पर बकाया कनेक्शन जल्द करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में पीएचईडी के अधिशासी अभियंता गोपीचन्द वर्मा, नहरी परियोजना के अधिशासी अभियंता भागचन्द यादव, सहायक अभियंता देवेन्द्र सिंघल, पीएचईडी के कनिष्ठ अभियंता श्यामसुन्दर सैन आदि मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो