scriptटीजेवी में हुआ दीपावली उत्सव | Deepawali festival in TJV | Patrika News
खास खबर

टीजेवी में हुआ दीपावली उत्सव

पट्टालम स्थित तेरापंथ जैन विद्यालय में शनिवार को दीपावली उत्सव का आयोजन हुआ जिसकी शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई।

Nov 30, 2018 / 01:30 pm

Ritesh Ranjan

celebration,festival,Deepawali,

टीजेवी में हुआ दीपावली उत्सव

चेन्नई. पट्टालम स्थित तेरापंथ जैन विद्यालय में शनिवार को दीपावली उत्सव का आयोजन हुआ जिसकी शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद लक्ष्मी पूजा की गई। दीपावली उत्सव में विद्यार्थियों के अलावा अभिभावकों ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान विद्यार्थियों ने खेल-खिलौने, खाद्य-सामग्री, ज्यूस, कपड़े व शृंगार सामग्री आदि की स्टॉल लगाई। इस मौके पर लकी ड्रा भी निकाला गया जिसमें विजेता को पुरस्कृत किया गया। उत्सव में चेयरमैन छगनमल धोका, भंवरलाल मरलेचा, सूरज धोका, अशोककुमार मूथा, माणकचंद डोसी, गौतमचंद धारीवाल एवं प्रधानाध्यापिका आशा क्रिस्टी आदि उपस्थित थे।
प्रोटोन बीम थैरेपी से कैंसर का प्रभावी इलाज

चेन्नई. अपोलो प्रोटोन कैंसर सेंटर तथा पार्टिकल थैरेपी को-ऑपरेटिव ग्रुप की ओर से पहले प्रोटोन थैरेपी अंतर्राष्ट्रीय शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें देश दुनिया से 400 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसमें वक्ताओं की राय थी कि प्रोटोन थैरेपी कैंसर का सर्वाधिक एडवांस इलाज है।
इसका कारण सुपीरियर डोज वितरण एवं न्यूनतम साइड इफेक्ट है। इसकी मदद से कैंसर का कुशलतापूर्वक एवं सर्वाधिक प्रभावी इलाज होता है। दो दिवसीय इस व्यापक परिचर्चा व वैज्ञानिक सत्र में दुनियाभर के विशेषज्ञों ने भाग लिया। विशेषज्ञों ने प्रोटोन थैरेपी टेक्नोलाजी व इलाज के विभिन्न पहलुओं पर ज्ञान का आदान प्रदान किया। साथ ही क्लिनिकल प्रैक्टिस में इसके एप्लीकेशन पर व्यापक विचार पेश किए। इस सम्मेलन में कई देशों के स्वास्थ्य मंत्री भी उपस्थित थे। इस मौक पर अपोलो हास्पिटल के चेयरमैन डा.प्रताप सी.रेड्डी, वाइस चेयरपर्सन प्रीता रेड्डी, प्रबंध निदेशक सुनीता रेड्डी, हर्षद रेड्डी, डा.जय फ्लांज, एस.ए. भारद्वाज, डा.राकेश जलाली उपस्थित थे। इस दौरान कई सत्र भी आयोजित किए गए।

Home / Special / टीजेवी में हुआ दीपावली उत्सव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो