scriptदेखिए पत्रिका फोटो गैलेरी में माउंट मे 3 डिग्री पारे से हाल | Patrika News
खास खबर

देखिए पत्रिका फोटो गैलेरी में माउंट मे 3 डिग्री पारे से हाल

6 Photos
5 years ago
1/6

आबूरोड सर्द हवा के दौरान धूंध के बीच गुजरती टे्रन।

2/6

शहर समेत भाखर क्षेत्र की पहाडिय़ों पर दिनभर धूूंध छाई रही। सवेरे तो सूर्यदेव के नजारे के दौरान भी कई वाहन चालक वाहनों की लाईंटे लगाकर चलते नजर आएगुरुवार को शहरवासियों को अधिक ठंड का अहसास हुआ। हवाओं से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े पहने हुए दिखाई दिए। दिनभर धूप सेवने करते देखा गया। बाजार में सवेरे से शाम तक नास्ते व चाय की थडिय़ों पर लोगों की भीड़ लगी रही। शहर का अधिकतम तापमान २२ डिग्री१५ प्रतिशत दर्ज की गई। लोगों

3/6

सर्दी के मौसम में बरते सावधानी अचानक तेज सर्दी से विभिन्न बीमारी हो सकती है। इसके लिए बचाव व सावधानी बरतनी चाहिए। डॉ. एम एल हिन्डोनियां ने बताया कि सर्दी के मौसम में सांस समेत अन्य बीमारी बढ़ जाती है, ऐसे में गर्म तासिर का व्यजंन तथा ऊनी वस्त्रों का उपयोग करें। ज्यादा समस्या होने पर चिकित्सकों की सलाह लेवे।

4/6

सर्दी के मौसम में बरते सावधानी अचानक तेज सर्दी से विभिन्न बीमारी हो सकती है। इसके लिए बचाव व सावधानी बरतनी चाहिए। डॉ. एम एल हिन्डोनियां ने बताया कि सर्दी के मौसम में सांस समेत अन्य बीमारी बढ़ जाती है, ऐसे में गर्म तासिर का व्यजंन तथा ऊनी वस्त्रों का उपयोग करें। ज्यादा समस्या होने पर चिकित्सकों की सलाह लेवे।

5/6

दिनभर पहाड़ी पर छाई धूंध शहर समेत भाखर क्षेत्र की पहाडिय़ों पर दिनभर धूूंध छाई रही। सवेरे तो सूर्यदेव के नजारे के दौरान भी कई वाहन चालक वाहनों की लाईंटे लगाकर चलते नजर आए। स्कूली बच्चों की सवेरे परीक्षा होने के कारण उन्हें खास बंदोबस्त के साथ स्कूल भेजा गया।

6/6

फसलों के लिए अछा कृषि उपनिदेशक जगदीश मेघवंशी ने बताया कि जिलेभर में करीब करीब सभी स्थानों पर रबी की बुवाई हो गई है, ऐसे में फसलों के फुटन के लिए यह मौसम काफी फायदेमंद होगा, सरसों तथा गेंहू के लिए तो यह संजीवनी है। जितना मौसम सर्द होगा फसल को उतना ही फायदा होगा।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.